तहसील दिवस में एसडीएम ने सुना समस्याओं को।
किच्छा। उपजिलाधिकारी किच्छा कौस्तुभ मिश्र द्वारा तहसील परिसर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सड़क, सिंचाई, पेंशन, अतिक्रमण, जमीनी विवाद, रास्ता विवाद आदि से संबंधित मुद्दे छाये रहे.. तहसील परिसर में आयोजित तहसील दिवस में आये एक दर्जन प्रार्थना पत्रों में से एसडीएम ने अधिकाश प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया और अन्य समस्याओं के लिए प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों को भेजा गया।विदित हो की तहसील परिसर में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया…
आज इसी क्रम में आयोजित तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी कोस्तुभ मिश्र ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिये जनता की कोई भी समस्या हो, उसका निस्तारण व्यक्तिगत रुचि लेकर हल करें। उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तहसील दिवस के अलावा विभिन्न अवसरों पर मिलने वाले फरियादियों को शालीनता एवं तन्मयता से सुना जाये और समस्याओं का निस्तारण एवं समाधान उचित ढंग से किया जाये। इस मौके पर। राजस्व निरीक्षक दलजीत सिंह, राजस्व निरीक्षक कुशाल सिंह राजस्व उप निरीक्षक दीपक सिंह, पिंटू कुमार,फूड इंस्पेक्टर भारत सिंह राणा, धर्मानंद छीमवाल, आरके मुकेश कुमार, राजस्व उप निरीक्षक कु सलमा कादरी, कुसुम लता, मुकेश बिष्ट, मो अनस आदि कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।