नाबालिग बालिका की बरामदगी को लेकर कांग्रेसियों ने कोतवाली गेट पर दिया धरना।
पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कहा कि भाजपा सरकार में अधिकारी पूरी तरह हो चुके है निरकुंश, पुलिस ने पांच दिन में बरामदगी का दिया आश्वासन।
किच्छा/रुद्रपुर। पिछले 30 दिनों से लापता नाबालिग बालिका का अभी तक बरामदगी न होने से क्षुब्ध परिजनों व कांग्रेसियों ने आज पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में किच्छा कोतवाली गेट पर सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान पुलिस ने 5 दिन के अंदर बरामद करने का आश्वासन भी दिया।
मंगलवार को दर्जनों कांगेसी कार्यकर्ता पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में किच्छा कोतवाली पहुंचे , जहां उन्होंने कोतवाली गेट पर धरना देना शुरू कर दिया इस दौरान कहा कि किच्छा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 7 निवासी लगभग 14 वर्षीय बालिका पिछले 30 दिन से गायब है मगर पुलिस प्रशासन द्वारा बालिका की बरामदगी में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है कहा कि भाजपा सरकार में अधिकारी निरंकुश हो चुके हैं और फरियादियों की समस्याएं नहीं सुनी जा रही। जिसके खिलाफ आज सांकेतिक धरना दिया।
उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही बालिका की बरामदगी नहीं होती है तो कांग्रेस आंदोलन के लिए बातें होगी जिसके लिए जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा वही पुलिस द्वारा लड़की की सकुशल बरामदगी के लिये एक हफ्ते का समय माँगा जिस पर लड़की के परिजनों ने 5 दिन का समय दिया तथा परिजनों और कोतवाल के 5 दिन में सहमति जताने पर पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने धरना समाप्त कर दिया।इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी,ओमप्रकाश दुआ, गौरव बेहड़ ,सभासद दानिश मलिक, सभासद जगरूप सिँह गोल्डी, सभासद फिरासत खान, फजील खान,अकरम खान ,डिफेंस पाल, जावेद मलिक, कुलदीप सिंह लक्की, नितिन शर्मा, केवल हुड़िया, अशोक मित्रा, संदीप बावा, राजू बेदी, तोहफ़ीक़ अहमद, रूबल बठला, मनीष चिटकारा, सोनू सिंह, विशाल खुराना,ऋतिक.दीप हँसपाल,विमला देवी खुशबू सिंह, शांति देवी,दीपा अंजू रोशनी आदि मौजूद थे।