हरिद्वार में लापता 04 साल की मासूम की हत्या से सनसनी, दुष्कर्म की सम्भावना

हरिद्वार। कोतवाली नगर हरिद्वार क्षेत्र स्थित रोडीबेलवाला मैदान से लापता 04 साल की मासूम का शव रेलवे टनल से बरामद हुआ है। सूचना पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी समेत पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि रोड़ीबेलवाला मैदाने में झोपड़ी डाल कर रहे परिवार ने रोड़ीबेल वाला चौकी पर पहुंचकर शिकायत की थी कि उसकी 04 साल की बेटी को उनके साथ रहने वाला युवक सूरज कही ले गया है। जिसको सब जगह तलाशा गया, लेकिन कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने पीडित परिवार की शिकायत पर बच्ची के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आज मासूम का शव रेलवे टनल से बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। प्रथम दृष्ट्या मासूम के साथ दुष्कर्म की सम्भावना हैं, लेकिन इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हैं जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।















