चोरी की 23 वाशिंग मशीनो के साथ 04 आरोपी पुलिस ने किए गिरफ्तार।
ढाबे के पास खड़े ट्रक से आरोपियों ने की थी चोरी, पुलिस ने किया मामले का खुलासा।
रुड़की। भगवानपुर पुलिस ने चोरों पर लगाम कसते हुए एक के बाद एक चार खुलासे किए। दरअसल भगवानपुर क्षेत्र में कुछ दिनों से चोरों ने आतंक मचा रखा था जिसको लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था। इस बाबत भगवानपुर पुलिस चोरों पर लगाम कसने के काफी प्रयास कर रही थी। इसी क्रम में भगवानपुर पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि देहरादून दिल्ली राजमार्ग पर एक तारीख की रात्रि स्वागत ढाबे के पास वाशिंग मशीन से भरे ट्रक से 23 वाशिंग मशीन चोरी कर ली। जिसकी सूचना ट्रक में सो रहे ड्राइवर ने अगले दिन भगवानपुर पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना प्रभारी राजीव रौथान द्वारा टीमों का गठन कर दो दिन के भीतर मामले का खुलासा कर दिया गया। खुलासा करते हुए एस पी ग्रामीण स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि 30 तारीख को एक ट्रक डिक्सन कंपनी सेलाकुई से नोएडा के लिए रात्रि के समय निकला था जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग स्वागत ढाबे शेरपुर के पास ट्रक में ड्राइवर सो गया।था अज्ञात चोरों द्वारा उक्त ट्रक से 23 वाशिंग मशीन जिनकी कीमत लगभग छह लाख रुपए होती है को चोरी कर ली गई। घटना में शामिल चोरों को पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर भगवानपुर राजीव रौथान के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया जिसका दो दिन के अंदर शत प्रतिशत माल़ बरामद करते हुए चार अभियुक्तों को पकड़ लिया गया तथा दो अभियुक्त फरार है जिनको पकड़ने के प्रयास किया जा रहे हैं। इसके अलावा क्षेत्र में अलग अलग दो मंदिरों के ताले तोड़कर चोरी किए गए हजारों रुपए के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। साथ ही भगवानपुर पुलिस ने काफी दिनों से फरार एक वारंटी को भी पकड़कर जेल पहुंचाया है।
बाइट – स्वपन किशोर सिंह एस पी ग्रामीण रुड़की