चुनाव में इस्तेमाल होने जा रही 14 लाख की शराब पुलिस ने पकड़ी।
झबरेड़ा पुलिस ने एक ट्रक से बरामद की 240 पेटी शराब, चंडीगढ़ से हरिद्वार लाई जा रही थी शराब की पेटियां।
रुड़की। रुड़की की झबरेड़ा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक से अंग्रेजी शराब की 240 पेटियां बरामद की है, वहीं पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 14 लाख रुपये बताई गई है, साथ ही पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी ट्रक ड्राइवर और चालक ने पूछताछ में बताया कि शराब का इस्तेमाल चुनाव में किया जाना था।
बता दें कि एसपी देहात कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीओ मंगलौर ने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए झबरेड़ा पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया हुआ है, इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर मानकपुर बाईपास रोड पर सहारनपुर की ओर से आते हुए एक ट्रक को रोका गया, जिसमें से 240 पेटी अंग्रेजी शराब की चंडीगढ़ मार्का बरामद हुई, पुलिस पूछताछ में ट्रक चालक मनोज पुत्र ब्रजपाल निवासी ग्राम गढ़ोला थाना गागलहेड़ी जनपद साहरनपुर व परिचालक अंकित पुत्र किरन सिंह निवासी सालौर थाना किठौर जिला मेरठ उत्तरप्रदेश ने बताया कि यह शराब उनके अन्य साथियों ने चडीगढ़ से एकत्र करके दी थी,
बाइट– पंकज गैरोला (सीओ मंगलौर)
आरोपियों ने बताया कि वह लोग फर्जी सामान का बिल रखते हैं ताकि चेकिंग के दौरान यह दिखा सकें, पुलिस ने जिस समय ट्रक को पकड़ा तो उसमें पीछे प्लास्टिक का स्क्रेब भरा हुआ था और उसके अंदर शराब की पेटियां छिपा कर रखी हुई थी, ट्रक को हरिद्वार पहुंचाना था और प्रवेश नाम के व्यक्ति से मिलकर उससे जानकारी लेनी थी कि शराब कहां पहुंचानी है।
वही घटना का खुलासा करते हुए सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने बताया कि चेकिंग के दौरान झबरेड़ा पुलिस ने एक ट्रक से 240 पेटी शराब चंडीगढ़ मार्का की बरामद की है, उन्होंने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत 14 लाख रुपए है, उन्होंने बताया कि 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया ह जिनसे अभी पूछताछ की जा रही है।