विद्युत विभाग के एसडीओ की तत्परता से टाला बड़ा हादसा।
रिपोर्टर – यशवंत कुमार
किच्छा। नगर के वार्ड 16 स्थित विकास कालोनी के कुछ घरों के ऊपर जा रही 11000 वोल्ट की लाइन बार बार टूट कर घरों पर गिर जा रही थी। जिसको लेकर वार्डवासियों द्वारा घरों के ऊपर से जा रही 11000 वोल्ट की लाइन को हटाने का निवेदन किया गया।
वार्डवासियों का कहना था कि गर्मियों का समय है और ज्यादातर लोग अपनी छत पर सोते है। बार बार तार गिरने के कारण लोगों का जान माल का खतरा बना रहता है। कई बार घरों के विद्युत उपकरण भी खराब हुए है। जिसको विद्युत विभाग के एसडीओ दिनेश गुर्रानी ने मामले की गंभीरता को लेते हुए अपने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर वार्ड में घरों के ऊपर से जा रही 11000 की लाइन को तत्काल हटाया गया। इसको लेकर वार्ड के तमाम लोगों द्वारा विद्युत विभाग एक्सचेंज संजय कुमार त्रिपाठी, एसडीओ दिनेश गुर्रानी एवं उनकी टीम को वार्डवासियों की ओर से समाज सेवी विशाल शर्मा द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान एक्सचेंज त्रिपाठी ने कहा कि आम जन की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है जिसको लेकर हमारे द्वारा लगातार काम किया जा रहा है।