दवा लेने जा रहे बाईक सवार चाचा भतीजे पर गिरा पेड़, भतीजे की मौत।
- चाचा की हालत गम्भीर, निजी अस्पताल में भर्ती।
- गेंहू के खेत की नरई में आग लगने के दौरान पेड़ में भी लग चुकी थी आग।
किच्छा। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद निवासी उत्तराखंड के रुद्रपुर जा रहे बाईक सवार चाचा भतीजे के ऊपर रास्ते मे पेड़ गिर गया। जिसमें भतीजे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि चाचा को उपचार के लिये रुद्रपुर के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। वही मृतक के घर मे कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद लहसोई बहेड़ी निवासी मो. उवेस उम्र 29 वर्ष पुत्र मो. हनीफ अपने चाचा मो. रफीक की दवा लेने के लिये रुद्रपुर जा रहा था।
लालपुर-खमरिया के पास खेत मे गेहूं की नरई में आग लगाने के बाद सड़क किनारे सूखे पेड़ ने भी आग पकड़ ली और उसकी जड़ सुलग गयी जिससे पेड़ की जड़ कमजोर हो चुकी थी कि इसी बीच उक्त दोनों चाचा भतीजे बाइक से जा रहे थे कि पेड़ सीधे उवेस के सिर पर गिर गया गया जिस कारण उसका सिर फट गया तथा उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जबकि इस हादसे में चाचा रफीक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुच गई तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इसी बीच परिजन भी मौके पर पहुँच गए मगर वह शव का पोस्टमार्टम न कराने की गुहार लगा रहे थे।