लाखों की लागत से बनी सीसी सड़को का ब्लॉक प्रमुख जल्होत्रा ने किया लोकार्पण।
- ब्लॉक प्रमुख ममता जल्होत्रा व सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा का ग्रामीणों ने स्वागत।
- कहा विकास में नही आने दी जाएगी कमी।
- युवा मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा सरकार।
रुद्रपुर/किच्छा। रुद्रपुर ब्लाक प्रमुख ममता जल्होत्रा एवं सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा ने विकास खंड अंतर्गत रुद्रपुर के खामियां नंबर 1 क्षेत्र में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत करीब सात लाख से निर्मित 2 सीसी सड़कों का लोकार्पण सँयुक्त रूप से किया।उक्त मार्ग खामियां नंबर 1 में मेन सड़क से जग्गू कार्की तथा मेन सड़क से गोपाल थापा के आवास तक सीसी रोड़ का निर्माण करवाया गया था।
इससे पूर्व ब्लाक प्रमुख ममता जल्होत्रा एवं सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा स्थानीय लोगो ने शॉल ओढ़ाकर एवं बुके भेंट कर जोरदार अभिवादन भी किया।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख ममता जल्होत्रा ने ग्राम स्थित भूमिया मंदिर के सौंदर्यकरण के लिए तीन लाख की धनराशि देने का ऐलान किया।
आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख ममता जलहोत्रा ने कहा कि रुद्रपुर ब्लाक के अंदर चौमुखी विकास में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी तथा ग्रामीणों एवं जनता की अपेक्षा के अनुरूप रुद्रपुर ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों का चौमुखी विकास की गंगा बहाई जाएगी। साथ ही जो ब्लॉक स्तर से जो भी जन समस्या होंगी उनको प्राथमिकता के आधार ओर निस्तारण करवाया जा रहा है।
वही सांसद प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विपिन जल्होत्रा ने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जनहित में सराहनीय कार्य हो रहे है और भाजपा हाईकमान द्वारा युवा मुख्यमंत्री धामी को प्रदेश की बागडोर दिए जाने से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है तथा युवाओं के बल पर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कर उत्तराखंड में बहुमत से सरकार बनाएगी। साथ ही सांसद प्रतिनिधि जलहोत्रा ने ग्रामीणों को प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख ममता जलहोत्रा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। इस दोरान ग्रामीणों द्वारा आबादी क्षेत्र से गुजर रही हाईटेंशन तार को हटाए जाने की का मुद्दा उठाया। जिस पर विपिन जलहोत्रा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता की।
जिस पर अधिकारियों ने जल्द ही हाईटेंशन तार को हटाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान विमला जोशी, कैलाश जोशी, जिला पंचायत सदस्य दीपा देवी, जेष्ठ ब्लाक प्रमुख नीरज टाकुली, क्षेत्र पंचायत सदस्य लता पटवाल, उप प्रधान गीता देवी,प्रेम आर्य, तारा सिंह, कमल सिंह, सौरभ पांड्या, नवजोत सिंह, अमित मदान, दीवान सिंह थापा, मदन नारायण पांडे, नंदन सिंह देऊपा, गोपाल थापा आदि उपस्थित थे।