निर्धन परिवारों की पुत्रियों के विवाह हेतु 40 परिवारों को विधायक ठुकराल ने वितरित किये चैक।
विधायक ठुकराल ने कहा सीएम तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश समग्र विकास की ओर है अग्रसर।
रुद्रपुर। क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने निर्धन एवं असहाय परिवारों की पुत्रियों के विवाह हेतु मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता के चैक 40 परिवारों को आज अपने कैम्प कार्यालय पर वितरित किए। साथ ही करोना से बचाव हेतु विधायक ठुकराल ने सभी को निःशुल्क आयुष किट भी प्रदान की l
क्षेत्रीय विधायक ठुकराल ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश विकास की और अग्रसर है उन्होंने कहा कि विधायक ठुकराल ने कहा कि जनता की समस्याओं के निदान एवं उनकी मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण कर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश समग्र विकास की और अग्रसर है l रुद्रपुर विधानसभा के लिए कई महत्वपूर्ण मुख्य विकास कार्यों हेतु स्वीकृति प्रदान की है जिसके सापेक्ष ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की कई मुख्य मार्गो का निर्माण अति शीघ्र प्रारम्भ होने जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री रावत स्वयं विकास कार्यों की समीक्षा करते हैं रुद्रपुर विधानसभा अंतर्गत निरन्तर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारो को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता प्राप्त हो रही है और किसी वजह से किसी परिवार को आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं हो पाई है वह अपना प्रार्थना पत्र देकर सहायता पा सकता है l
इस दौरान विपिन शर्मा बिट्टू, विधायक प्रतिनिधि राजेश ग्रोवर, आनंद शर्मा, अजय नारायण ,पूर्व सभासद गोविंद राय, विधायक प्रवक्ता आशीष छाबड़ा, नरेश राजपूत ,रविंदर, हरिया, सुशीला देवी, रवि, रेखा पाल, खेमकरण, नारायण दास ,रमण कुमार कोहली ,मूर्ति देवी, हीरालाल, ममता शर्मा ,रामा, उषा देवी, हरप्रसाद ,तारा देवी, राम सिंह गंगवार ,बबली रानी ,रूपचंद ,रामा देवी, गोविंद राम प्रजापति, श्याम सुंदरी, दयाराम प्रजापति, प्रमिला देवी, फुदेना सहनी, बंटी कोली आदि लोग उपस्थित थे।