गरदपुर के एक हॉस्पिटल ने किया इंसानियत को तार तार करने का काम!
हॉस्पिटल के कृत्य के चलते महिला जिंदगी और मौत के बीच रही है जुझ, पीड़ित पति ने सीएमओ से शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार।
रुद्रपुर/गदरपुर। स्वास्थ्य विभाग की ढुलमुलपन के रवैये के चलते फर्जी हॉस्पिटलों का बोलबाला है। ये फर्जी हॉस्पिटल पूरी तरह से मनमर्जी पर उतारू है तथा लोगो के जिंदगी से भी खेलने में पीछे तक नही। ऐसा ही एक मामला सूबे के शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडे की विधानसभा क्षेत्र का है। जहाँ एक हॉस्पिटल ने इंसानियत को तार तार कर इनके द्वारा किये गए कृत्य से महिला जिंदगी और मौत के बीच जुंझ रही है। जिसके फलस्वरूप इस हॉस्पिटल की लापरवाही से एक महिला लगभग दो माह से हॉस्पिटल की चारपाई पर है।
बताते चले कि जनपद उधमसिंह नगर की गदरपुर विधान सभा में एक फर्जी हॉस्पिटल ने एक महिला को जिंदगी और मौत के बीच ला कर खड़ा कर दिया है। हॉस्पिटल की लापरवाही इतनी रही कि दो माह से चारपाई पर अपने जिंदगी के आखिर सांसों के बीच खड़ा कर दिया है।
बाइट : पीड़िता के पति – जय सिंह
पीड़ित जय सिंह ने तहरीर देकर एक बिना परमिशन के चल रहे हॉस्पिटल पर आरोप लगाते हुए सीएमओ को शिकायत दी है। आरोप लगाया कि उनकी पत्नी धरमवती के पेट में अत्यधिक दर्द होने की शिकायत थी तथा उसकी महावारी अत्यधिक होती थी जिसके चलते वह अत्यधिक परेशान थी तो ग्रीन सिटी हास्पिटल में 24.05.2021 को सुबह ही अस्पताल वालों ने भर्ती कर लिया उनकी पत्नी का आप्रेशन के समय प्रार्थी की पत्नी धरमवती पूर्ण रूप से बेहोश नहीं हुई थी आप्रेशन के बाद प्रार्थी की पत्नी को यूरिन पास करने में काफी तकलीफ होने लगी तथा उनका यूरिन प्राकृतिक तरीके से न होकर दूसरे रारते से लगातार चलने लगा और यूरिन के लगातार रिसाव होने पर जब हास्पिटल के चिकित्सक से मिलने के लिये स्टाफ को कहा गया धमकी देते हुए भगा दिया।
बाइट : महिला शक्ति जिलाध्यक्ष – निर्मिला चौधरी
अब उनकी पत्नी घर पर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। आरोप लगाया कि पत्नी को घर लाने के बाद ही उनका स्वास्थ्य अत्यधिक खराब हो गया है।
बाइट : सीएमओ उधम सिंह नगर -डीएस पंचपाल
वही सीएमओ डीएस पंचपाल उधम सिंह नगर ने जानकरी देते हुए बताया कि जिले में इससे पूर्व भी छापेमारी कर इन फर्जी हॉस्पिटलों पर करवाही की गई है और आगे भी की जा रही है। आज एक शिकायत आई है एक ग्रीन सिटी हॉस्पिटल की जो कि एक नाम से तीन तीन जगह हॉस्पिटल खोले हुए हैं जो कि गलत है आई शिकायत पर जांच कर करवाही की जाएगी।