शिकारियों ने आदमखोर बाघ को मारने के लिए चलाया सर्च अभियान।
हल्द्वानी। नैनीताल जनपद के रामनगर वन प्रभाग की फतेहपुर रेंज में 6 लोगों को अपना निवाला बना चुके आदमखोर बाघ को मारने के आदेश मिलने के बाद मशहूर शिकारियों एवं शूटरों का दल आदमखोर बाघ के सर्च अभियान में जी जान से जुट गया है। फ़िलहाल अभी तक सफलता हाथ नही लग सकी है।
आदमखोर बाघ को ट्रेंकुलाइज या फिर मार गिराने के लिये हिमाचल प्रदेश के जाने-माने शिकारी आशीष दास गुप्ता, उत्तर प्रदेश के मेरठ के अंतरराष्ट्रीय शूटर सैयद अली बिन हादी, शिकारी चौधरी किरनेश जंग बाघ को पकड़ने या मारने के लिए सर्च अभियान का मोर्चा संभाल रखा है जो जंगल में सर्च अभियान चला रहे हैं पहले दिन किसी तरह की कोई सफलता नहीं मिली है। लेकिन विभाग को उम्मीद है कि जल्द ही आदमखोर बाघ को पकड़ लिया जाएगा या मार गिराया जाएगा।
उत्तराखंड मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक के आदेश के बाद आदमखोर बाघ को मारने का आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जंगल के तीन हिस्सों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है जहां हाथी, और जिप्सी के सहारा लेकर बाकी तलाश किया जा रहा है, टीम के साथ वन्य जीव शिशु की टीम भी शामिल है जो बाघ को ट्रेंकुलाइज करेगा। वन क्षेत्राधिकारी ख्यालीराम आर्य का कहना है कि बाघ को पकड़ने और मारने के लिए तीन शिकारियों के दल को आधिकारिक तौर पर नियुक्त किया गया है, साथी बाघ को पकड़ने के लिए 72 कैमरा ट्रैप आठ पिजरे और ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है साथ ही डेढ़ सौ से अधिक वन कर्मियों को भी लगाया गया है। वही दूसरी ओर 6 लोगो को अपना शिकार बना चुके आदमखोर को लेकर लोगो मे काफी आक्रोश है।