जनपद में बिना सत्यापन रह रहे 139 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
- पुलिस ने 83 पुलिस एक्ट में 36 लोगों का किया चालान।
रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जनपद पुलिस ने जिले में बिना सत्यापन के रह रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया इस दौरान जनपद पुलिस के द्वारा 1117 किरायेदारों का सत्यापन किया गया और 139 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 83 पुलिस एक्ट में 36 लोगों का चालान किया गया है। तो वहीं इस कार्रवाई में पुलिस टीम के द्वारा ₹50000 का जुर्माना भी वसूला गया है।
आपको बता दें पुलिस ने पुलभट्टा, किच्छा, रुद्रपुर, काशीपुर, गदरपुर थाना क्षेत्र में अन्य राज्यों से आकर किराए के मकान व दुकान में रह रहे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
उधम सिंह नगर जिले के प्रभारी एसएसपी चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि पुलिस ने अभियान चलाकर बिना सत्यापन के रह रहे 1117 किरायेदारों का सत्यापन किया गया और 139 लोगों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही भी की गई जबकि 83 पुलिस एक्ट में 36 लोगों का चालान किया गया है तो वहीं इस कार्रवाई में पुलिस टीम के द्वारा 50 हजार रूपये का जुर्माना भी वसूला गया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस सभी को गिरफ्तार करने के बाद थाने लेकर पहुंची, जनपद में अचानक हुई किरायेदारों की गिरफ्तारी की कार्रवाई से किरायेदारों में हड़कंप मचा रहा तो वही पुलिस टीम के द्वारा आगे भी इसी तरह से कार्रवाई करने की बात कही गई है।