दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या।
सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने शव कब्जे में लिया, पुलिस जुटी मामले की जांच में।
रुड़की।। रुड़की स्थित भगवानपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर तमंचा निकाल कर फायरिंग कर दी। फायरिंग में युवक के गोली लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा हैं तथा पुलिस मामले की जांच में गम्भीरता सर जुट गाओ है। उधर युवक की मौत की खबर सुनकर परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए हैं जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक रूड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव निवासी 26 वर्षीय कुनाल उर्फ बाबू का भगवानपुर थाना क्षेत्र के प्रेमराजपुर गांव में पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो गई, मामला इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने तमंचा निकालकर उसे गोली मार दी, वहीं सूचना पर पहुंचे परिजन युवक को घायल अवस्था में रुड़की के एक निजी विनय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के साथ ही पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है, और मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं बताया जा रहा है कि बाबू ने बीते 19 जून को अपने साथियों के साथ मिलकर करौंदी गांव निवासी रोहित राणा के साथ रूड़की में नेहरू स्टेडियम में मारपीट की थी जिसमें रोहित को गंभीर चोटे आई थी, मामले में घायल युवक की तहरीर पर गंगनहर पुलिस ने बाबू समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद से बाबू अपने साथियों के साथ फरार था।
उधर, अस्पताल पहुंचे सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने बताया कि युवक और उसके परिजनों का गुरुवार को सुनहरा में भी कोई विवाद हुआ था जिसमें गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है, आज भगवानपुर के प्रेमराजपूर में झगड़ा हुआ है जिसमे युवक गोली लगने से घायल हो गया था और अस्पताल आने पर मौत हो गई, वहीं अब इस मामले में जांच की जा रही है।