खेत मे काम कर रहे मजदूरों पर शेर ने अचानक बोला हमला, एक युवक घायल।
- लोगो मे वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश।
- युवक उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती
रिपोटर- अजीम खान
काशीपुर। काशीपुर और रामनगर के बीच ग्राम उदयपुरी चोपड़ा में एक खेत में काम कर रहे मजदूरों पर घात लगाए बैठे शेर ने हमला कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया है। हमले में घायल व्यक्ति को ग्रामीणों ने उपचार के रामनगर राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहाँ उसे उपचार के भर्ती किया है।
विदित हो कि पिछले कुछ समय से काशीपुर एवं रामनगर के बीच जंगलों से निकलकर जंगली जानवरों ने रिहायशी इलाकों की तरफ अपना रुख कर स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया है। साथ ही जानवर फसलों को नष्ट कर भारी नुकसान को पहुंचाते आ रहे है तो वहीं कई बार खूंखार और आदमखोर शेर ने भी ग्रामीणों पर हमला करने जैसी घटना को अंजाम दे रहे है।
आज इसी क्रम मे रामनगर रोड पर स्थित ग्राम उदयपुरी चोपड़ा मे कलीमुद्दीन के खेत में काम कर रहे आधा दर्जन मजदूरों पर अचानक एक शेर ने हमला कर दिया। जहां अचानक हुए इस हमले से आले हसन पुत्र नवी हसन नामक ग्रामीण बुरी तरह जख्मी हो गया है।
बाइट – फईम- स्थानीय निवासी
उसे उपचार के रामनगर राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं स्थानीय लोगो का आरोप है कि कई बार वन विभाग से शेर की आमद से बाखबर लिखा किया गया।
लेकिन वन विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीणों में भारी रोष बना हुआ है तो वहीं ग्रामीण दहशत में रहने को मजबुर है। जिसके चलते लोगो मे भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।