नाबालिक लड़कियों के साथ मारपीट करने वाले एक युवक गिरफ्तार, 2 फरार

बागेश्वर। बागेश्वर में दो नाबालिक लड़कियों के साथ तीन युवकों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट करने वाले युवकों द्वारा मारपीट करने के दौरान इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया गया है। वीडियो का सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद नाबालिक लड़कियों के परिजनों द्वारा पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई।

पुलिस ने मारपीट करने वाले तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पकड़ने गई पुलिस टीम को उनके द्वारा धक्का देकर तीनों भाग गए पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद एक आरोपी युवक को पकड़ा है। जबकि दो अन्य युवक फरार हो गए। पुलिस द्वारा फरार दोनों युवकों की तलाश की जा रही है।















