UKSSSC पेपर लीक के मास्टर माइंड की दुकान पर हुई कार्यवाही।


हरिद्वार। UKSSSC पेपर लीक के मास्टर माइंड खालिद की दुकान पर हुई कार्यवाही….लक्सर कोतवाली के सुल्तानपुर इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हुई कार्यवाही….

कार्यवाही में खालिद की निर्माणाधीन अवैध दुकान, उसके रिश्तेदार की अवैध दुकान सहित अन्य अतिक्रमण पर हुईं कार्यवाही….बुलडोजर चला कर अतिक्रमण को हटाया गया…खालिद की अवैध निर्माणाधीन दुकान के पास ही है उसका आवास इससे पूर्व खालिद के घर का अवैध बिजली कनेक्शन भी काटा जा चुका है।
