आखिरकार? किसके संरक्षण में चल रहा है रात के अंधेरे में खनन का खेल!!
रात को 11 बजे से सुबह 04 बजे तक हो रहा है अवैध खनन का खेल।
सम्बंधित विभाग बैठा हाथ पर हाथ रखे, सरकार को रोज रात में लग रहा लाखों रुपए का चूना।
रुद्रपुर/किच्छा। ऊधम सिंह नगर जनपद की किच्छा विधानसभा में रात के अंधेरे में अवैध खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है, भले ही प्रशासन लाख कोशिश कर ले मगर अंकुश लगाने में पूरी तरह फेल नजर आ रहा है। इन अवैध कारोबार करने वालों पर कार्यवाही ना होने के चलते माफियाओं के हौसले बुलन्द है तथा सरकार को हर रात लाखों रुपये का चूना लगा रहे है। पिछले लंबे समय से अब तक सरकार को करोड़ो रूपये का नुकसान पहुँचा चुके है।
आप को बताते चले कि किच्छा विधानसभा अंतर्गत बाईपास तिराहे पर स्थित रेलवे फाटक से क्रॉस होने वाले कच्चे मार्ग से डम्परों की मदद से भारी मात्रा में गोला नदी के अंदर से निकाला गया रेत जमकर निकाला जा रहा है, सूत्रों की माने तो कुछ माफिया इस अवैध खनन के कार्य को रात के अंधेरे में लगभग 11 बजे से सुबह 04 बजे तक लगातार अपने कार्यो को अंजाम दे रहे है। रात के अँधेरे में नदी के अंदर बड़ी मशीनों से कार्य किया जा रहा है तथा इसके अलावा भी अन्य जगहों पर भी अवैध खनन का खेल खेला जा रहा है, वही किच्छा विधानसभा में स्टॉक की परमिशन होने के बहाना बनाकर अवैध तरिके से लगातार कार्य किया जा रहा है। मगर इस ओर सम्बंधित विभाग आंखे मूंद कर बैठा है, जिसके चलते सरकार को हर रात लाखों रुपयों का चुना इन अवैध खनन माफियाओं द्वारा लगाया जा रहा है।