अतीक की हत्या के बाद उत्तराखंड के हरिद्वार में अलर्ट जारी।
हरिद्वार। यूपी में अतीक अहमद हत्याकांड के बाद पुरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू की गई है उत्तराखंड के हरिद्वार में भी मामले को संवेदनशील देखते हुए हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के द्वारा हरिद्वार में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है, उत्तराखंड में हरिद्वार से उत्तर प्रदेश के 3 जिलों के बॉर्डर लगते हैं हरिद्वार जनपद के बॉर्डर मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बिजनौर जैसे जनपदों से लगते हैं।
इन सबको देखते हुए हरिद्वार पुलिस सभी बॉर्डरौ पर कड़ी सुरक्षा के बीच चेकिंग अभियान चला रही हैं साथ पुलिस के आलाधिकारी विशेष रूप से निगरानी बनाए हुए हैं, मामले को संवेदनशील देखते हुए जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में पीएसी की तैनाती कर दी गई है, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भी शुरू होने वाली है चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड की ओर रुख कर रहे हैं।
वही सोशल मीडिया और अफवाहों को लेकर पुलिस और खुफिया विभाग भी पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। जिले में यूपी की ओर से आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस लगातार गस्त कर रही है जिससे क्षेत्र में आपसी समन्वय बना रहे।