देखिये खबर : जिला विकास प्राधिकरण ने किन 23 अवैध कालोनियों की रजिस्ट्री पर लगाई रोक।
कॉलोनीनाइजरो में मचा हड़कंप, पहले भी कर चुका है विकास प्राधिकरण कार्यवाही।
रुद्रपुर। जनपद उधम सिंह नगर की अवैध कॉलोनियों पर जिला विकास प्राधिकरण के ऐसा डण्डा चला कि बिना अनुमति के ऐसी 23 कालोनियों को अवैध घोषित करते हुए उनकी क्रय-विक्रय पर पूर्णतः रोक लगा दी है। जिला विकास प्राधिकरण की इस कार्यवाही के बाद कालोनाइजरों में हड़कंप मचा हुआ है। लगातार अबैध कालोनियों की शिकायत आने के बाद ये करवाही की गयी है। आपको बताते चले कि इससे पूर्व भी इस तरह की कार्यवाही की जा चुकी है।
जनपद ऊधम सिंह के रुद्रपुर मुख्यालय व मुख्यालय में पिछले कुछ वर्षों में कालोनियों की मानो जैसे बाढ़ जैसी आ गई है। नियमों को ताक पर रखकर उपभोक्ताओं को गुमराह किया जा रहा है, जिससे काफी लोग शिकार भी हुए और इनकी शिकायते भी की गयी हैं जिसके बाद जिला विकास प्राधिकरण अब सख्त हो गया है।
हालांकि अब जिला विकास प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर ने अब अवैध कालोनियों के खिलाफ आंखे तरेर ली है और अब सख्त कार्यवाही के मूड़ में नजर आ रहा है।
बाईट – प्रत्यूष सिंह – सचिव, विकास प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर
नियमों को पूरी तरह ताक पर रखकर काटी जा रही अवैध कॉलोनियों कार्यवाही करते हुए रुद्रपुर के आसपास लगभग 23 कालोनियों की जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है। बताते चले कि उपभोक्ताओं को प्राधिकरण में पास होने तथा नियमों को पूर्ण होने की दुहाई देते हुए गुमराह करके उनकी मेहनत के पैसे को लूटने का काम किया जा रहा था।
जिसको देखते हुए अब विकास प्राधिकरण अब इन अवैध कालोनियों को बख्शने के मूड़ में नजर नही आ रहा है। इससे पूर्व भी कई कालोनियों पर प्राधिकरण कार्यवाही भी कर चुका है तथा काशीपुर क्षेत्र में अवैध कालोनियों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही भी कर चुका है।