आँखों का ऑपरेशन कराकर परिवार में जा रही वृद्ध महिला की बस की चपेट में आने से हमेशा के लिये आँखे हुई बन्द।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध का शव को भेजा पोस्टमार्टम को, बहु व पोते को उपचार के लिये भेजा जिला चिकित्सालय।
मोहम्मद यासीन
किच्छा। आँखों से सही तरह से दुनिया (परिवार) देखने के लिये अपना ऑपरेशन कराकर अपने पोते व बहु के साथ बाईक पर सवार होकर वापस घर लौट रही वृद्धा की आंखे चुकटी देवरिया के पास रोडवेज बस की चपेट में आने से हमेशा के लिये बन्द हो गई। वही बाईक पर सवार पोता व बहु भी घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुँची पुलिस जे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार तिलियापुर शक्तिफार्म निवासी गोविंद सिंह अपनी दादी दानो बाई 60 वर्षीय पत्नी माला सिंह की आंख का ऑपरेशन रुद्रपुर के अस्पताल में कराकर रुद्रपुर से आज दोपहर अपने घर वापस लौट रहा था तथा बाइक पर दादी के साथ ही मां पारो बाई भी बैठी हुई थी। नेशनल हाइवे 74 पर चुटकी देवरिया में पनचक्की मोड़ के पास रुद्रपुर की तरफ से टनकपुर जा रही रोडवेज की बस जब उसकी बाइक के पास से निकली तो दादी दानो बाई की चुन्नी रोडवेज बस में उलझ गई जिसकी वजह से दानो बाई चुन्नी के साथ खिसक कर रोडवेज बस के पहिये के नीचे आ गयी।
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बाइक सवार गोविंद सिंह व पारो बाई घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुच गयी। पुलिस ने घायलो को उपचार के लिये जिला अस्पताल में पहुंचाया है तथा मृतका के शव को कब्जे में लेकर रुद्रपुर स्थित पोस्टमार्टम के भेज दिया है।