जनपद के रिक्त सदस्य ग्राम पंचायतों के पदों पर चुनाव की तारीख का ऐलान।


रुद्रपुर। राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदोरिया ने बताया कि जनपद के रिक्त सदस्य ग्राम पंचायतों के पदों पर उप निर्वाचन राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित समय सारणी के अनुसार कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 13 नवंबर एवं 14 नवंबर को प्रातः 10ः00 बजे से शाम 5ः00 तक नाम निर्देशन पत्र जमा किए जाएंगे, इसी तरह 15 नवंबर को 10ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक क्रय निर्देशन पत्रों की जांच, 16 नवंबर को प्रातः 10ः00 बजे से 3ः00 बजे तक नाम वापसी व अपराह्न 3ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक प्रतीक चिन्ह आवंटन किए जाएंगे। 20 नवंबर को प्रातः 8ः00 बजे से अपराह्न 5ः00 बजे तक मतदान होगा तथा 22 नवंबर को प्रातः 8ः00 बजे से मतगणना की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उप निर्वाचन से संबंधित सभी कार्य नामांकन, नाम वापसी, प्रतीक चिन्ह आवंटन एवं मतगणना कार्य संबंधित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सदस्य ग्राम पंचायत के प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री खंड विकास कार्यालयों में 11 नवंबर से 14 नवंबर अपराह्न 3ः00 बजे तक निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा की जाएगी।


