किच्छा के दरऊ में हुए हत्याकांड में एक और अभियुक्त गिरफ्तार।

- हत्या में प्रयुक्त राइफल बरामद।, मामले से सम्बंधित 03 आरोपियों को पूर्व में गिरफ़्तार कर भेजा जा चुका है जेल।

किच्छा। 18 अगस्त 2025 को वादी शमी पुत्र अकरम अहमद निवासी ग्राम दरऊ थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर द्वारा थाना किच्छा में एक लिखित तहरीर अपने छोटे भाई आलिम की गोली मारकर हत्या किये जाने के सम्बन्ध में ग्राम दरऊ के कुछ लोगों के विरुद्ध नामजद लाकर दाखिल की गयी थी जिसमें FIR.NO-263/2025 धारा-103(1),109(1),190,191(2), 191(3),333,351(2),352,61(2) BNS बनाम अकील खां आदि पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार कोतवाली किच्छा के सुपुर्द की गयी तथा मीना की तहरीर पर पत्नी जुनैद निवासी ग्राम ग्राम दरऊ थाना किच्छा की तहरीर पर FIR.NO-264/2025 पारा-109(1),115(2)190,191(2), 191(3),310(2),351(2), 75(1) BNS- बनाम मुजाहिद आदि पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना व.उ.नि. राजेन्द्र प्रसाद द्वारा की जा रही है।*कार्यवाही का विवरण-*➡️ उपरोक्त हत्या जैसे अपराध की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय द्वारा थाना स्तर पर अलग-अलग 06 टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा मुकदमे में नामित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन तथा मुखविरानों को मामूर कर सर्विलांस की मदद से इनके छिपने के सम्भावित स्थानों जनपद-नैनीताल, उ0सिं०नगर, उत्तर प्रदेश के रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा आदि स्थानों लगातार दविशे दी गयी और इसी दौरान मा० न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण हेतु आवेदन किया गया। दि0-27/08/2025 को मुखबिर खास की सूचना पर तौसीफ खान पुत्र साजिद खान निवासी ग्राम दरऊ थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर उम्र-19 वर्ष को FIR.NO-264/2025 में राजपूत ढाबा बरेली रोड से गिरफ्तार किया गया। दौराने पूछताछ बताया गया कि आलिम हत्याकाण्ड मे मेरे द्वारा रायफल से फायर किया गया था । मेरी गोली आलिम को लगी। FIR.NO-263/2025 में भी गिरफ्तार किया गया। जिससे अभियुक्त तौसिफ़ की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रायफल अभियुक्त के घर से बरामद की गयी है।*गिरफ्तारी माल बरामदगी का विवरण-*➡️ तौसीफ खान पुत्र साजिद खान निवासी ग्राम दरऊ थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर उम्र-19 वर्ष हत्या में प्रयुक्त रायफल गिरफ्तारी
