एंटी ह्यूमन ट्रेफ़किंग यूनिट जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस पर राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय गदरपुर में चलाया अभियान।


गदरपुर। विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में व प्रभारी एंटी हयूमन ट्रेफ़किंग यूनिट के परवेक्षण में ऊधम सिंह नगर की एंटी ह्यूमन टीम ऊधम सिंह नगर द्वारा और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य राकेश सुखीजा पैनल अधिवक्ता राजकुमारी, मीना कुमारी ,कुंवर सिंह, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर संजीव शर्मा डॉक्टर अंजनी कुमार वरिष्ठ चिकित्सा और एएनएम सीमा शाह सरिता कश्यप , के दिशा-निर्देश के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुरमे एक जन -जागरूकता गोष्ठी की।

यूनिट ने सभी को मानव तस्करी के प्रभाव व दुष्परिणाम् से अवगत कराया और वहां उपस्थित सभी महिला पुरुषों को महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार ,और बालक -बालिकाओं के बाल विवाह बाल ,बाल मजदूरी, भिक्षावृत्तिके साथ ही आजकल हो रहे साइबर अपराध, के संबंध में आवश्यक जानकारियां दी और पुलिस के आवश्यक टोल फ्री नंबर 112 ,1090, 1930, आदि नंबरों के बारे में जानकारी दी और बताया कि कोई भी परेशानी होने पर उक्त नंबर पर संपर्क कर पुलिस से हेल्प ले सकते हैं और सभी को चाइल्ड हेल्पलाइन की गाइडलाइंस और विश्व जनसंख्या दिवस पर कुछ आवश्यक जानकारिया. स्वास्थ्य के संबंध में और स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा व जिला विधिक प्राधिकरण केंद्र के प्रवक्ताओं द्वारा कुछ आवश्यक जानकारियां प्रदान की गई और सभी को सावधान और जागरूक होने के लिए बताया गया।

टीम सदस्य- ऊधमसिह नगर – 1-ए.एस.आई नीरज सिंघल। 2-का०सुरेश गिरी। 3-म0 का0 87 ममता मेहरा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण 1-राकेश सुखीजा पैनल अभिजीत वक्त 2-कुंवर सिंह 3-राजकुमारी 4-मीना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर से 1-डॉक्टर संजीव शर्मा 2-डॉ अंजनी कुमार वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी आशा कार्यकर्ता सीमा सा सरिता कश्यप और एनजीओ की टीम आईसीडी आदि टीम शामिल रहे ।
