अवैध चरस के दो तश्कर गिरफ्तार, एक फरार।
किच्छा। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ जनपद में पुलिस का अभियान लगातार जारी है आज इसी क्रम ऊधम सिंह नगर जनपद की किच्छा कोतवाली पुलिस ने अवैध चरस के साथ दो तश्करो को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी युवक मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उक्त मामले का खुलासा आज सीओ सितरगंज/किच्छा ओमप्रकाश ने किच्छा कोतवाली में खुलासा किया।
किच्छा कोतवाली पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। इसी क्रम में किच्छा कोतवाली पुलिस द्वारा बंडीया चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी कि तभी एक बाइक स्प्लेंडर बिना नम्बर की पर सवार तीन युवक आ रहे थे तथा पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस ने तत्काल तीनों आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की। जिसमें दो आरोपी पुलिस के पकड़ में आ गए तथा एक आरोपी बाईक स्वामी फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस द्वारा उनकी चेकिंग की गई तो किच्छा कोतवाली अन्तर्गत वार्ड 06 बंडीया निवासी नानकराम के पास से 430 ग्राम चरस में तथा अभिषेक कोली निवासी उपरोक्त के पास से 260 ग्राम अवैध चरस बरामद की है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आज इस मामले का खुलासा क्षेत्राधिकारी सितारगंज/किच्छा ओम प्रकाश द्वारा किच्छा कोतवाली में किया गया। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1 लाख के करीब आंकी गई है।
टीम में कोतवाली प्रभारी धीरेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक विनोद फर्त्याल, विजय कुमार, मनोज कुमार कांस्टेबल देवराज सिंह, कांस्टेबल बृजमोहन सिंह आदि शामिल थे।