भगवा चोला ओढ़कर समाज को गुमराह रहे सिटीबाज बहरुपिया – मेयर रामपाल
बंगाली समाज व महिलाओं को अपमान करने वाले को जनता सिखाएगी सबक – शिव
रुद्रपुर। भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा के पक्ष में प्रचार कर रहे मेयर रामपाल सिंह ने रुद्रपुर विधान सभा के लोगों को ऐसे बहरूपिये से सावधान रहने की अपील की है जो सीटी बजाता घूम रहा है। कहा कि हिन्दुओं को गाली देने वाला, महिलाओं के चरित्र पर लांछन लगाने वाला खुद को हिन्दू हृदय सम्राट बताकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। ऐसे चरित्र के नेता के झांसे में मत आ जाना।
मेयर रामपाल सिंह ने राजा कालोनी में जनसंपर्क के दौरान कहा कि इस बहरूपिये की आडियो सभी ने सुनी है। कहा कि भाजपा ने जिसे शीर्षस्थ पदों पर आसीन रहने का मौका दिया, क्या उसकी आडियो सुनने के बाद उसे फिर से जनता से अभद्रता का मौका देना चाहिए। मेयर ने कहा कि भाजपा ने जनभावना का ध्यान रख कर एक शिक्षित और सुलझे हुए मृदु स्वभाव के शिव अरोरा को प्रत्याशी बनाया तो उसने खुद भगवा चोला ओढ़कर समाज को गुमराह करने का प्रयास किया है।कहा कि आज बंगाली समाज की सांसद प्रति अपमान जनक शब्दों का प्रयोग किया गया। मुख्यमंत्री से लेकर विधायक और मंत्रियों पर टिप्पणी का आडियो वायरल हो रहा है, जो उनकी घिनौनी सोच का परिचायक है। भाजपा को अपनी राजनीतिक जननी बताने के बाद सिर्फ कुर्सी के लिए भ्रष्टाचार बताया जा रहा है। जो लोग पार्टी के प्रति वफादार नहीं रह सके वो जनता के प्रति क्या वफादार होंगे। उन्होंने कहा कि बहरूपिये की नौटंकी से दूर रहने की आवश्यकता है। इस दौरान किरण राठौड़, विधान राय, धीरेश गुप्ता, किशन पाल गंगवार, किशन राठौर, रामअवतार शर्मा, शिवकुमार शिबू, आनंद गुप्ता, विजय डे, सत्य पाल गंगवार आदि मौजूद थे।
उधर, भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा ने मुखर्जीनगर में डोर टू डोर जनसंपर्क कर बंगाली समाज का भारी समर्थन जुटाया और नुक्कड़ सभा में बंगाली समाज और महिलाओं का अपमान करने वाले को सबक सिखाने की अपील की। प्रचार के दौरान शिव अरोरा ने कहा कि चुनाव मैदान में एक ऐसा प्रत्याशी है जिसने न सिर्फ मां शब्द को कलंकित किया है बल्कि हिंदुत्व और हिंदुओं की भावनाओं को भी ठेस पहुंचायी है। ऐसे जनप्रतिनिधि को खुद को हिुंदुवादी कहने का कोई अधिकार नहीं है। श्री अरोरा ने कहा कि हिंदुत्व को गाली देने वाले और महिलाओं का अपमान करने वाले कैसे हिंदु समाज के हितैषी हो सकते हैं यह जनता को खुद तय करना है। हिंदुत्व को गाली देने का वीडियो रूद्रपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की जनता देख चुकी है और अच्छी तरह समझ चुकी है कि ये किस मानसिकता के लोग है।श्री अरोरा ने कहा कि बंगाली समाज को बरगलाकर उनसे सहानुभूति लेने की नीति अब नहीं चलने वाली। खुद को बंगाली समाज का रहनुमा बताने वाले ने पिछले दिनों बंगाली समाज की सांसद लाकेट चटर्जी के खिलाफ अपशब्द बोलकर जो घृणित मानसिका का परिचय दिया उसका बदला बंगाली समाज आगामी 14 फरवरी को कमल के फूल का बटन दबाकर लेगा।