अवैध कालोनियों के खिलाफ दीपावली के बाद आंदोलन करेगा भाईचारा एकता मंच : के.पी . गंगवार
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण के सुस्त रवैया के चलते जनपद में अवैध कालोनियों की मानो जैसे बाढ़ आ गई है।
रुद्रपुर के आसपास स्थित आस्था एनक्लेव जैसी तमाम ऐसी कॉलोनियां हैं जो रेरा और जिला विकास प्राधिकरण की अनुमति के बिना धड़ल्ले से बन रही है,।
जिला विकास प्राधिकरण जब तक कॉलोनी कटती है तब तक कालोनाइजरों पर कार्यवाही नहीं करता है बाद में जब गरीब लोग प्लाट खरीद कर बनाना शुरू करते हैं तब उन पर कार्रवाई कर उनका उत्पीड़न करता है। एक जगह नहीं कई जगह हुआ है आज भी शहर व आसपास के क्षेत्रों में अवैध कालोनियों की बाढ़ आई हुई है कई बार भाईचारा एकता मंच ने लिखित में तहसील प्रशासन व जिला विकास प्राधिकरण को शिकायत की है परंतु कार्यवाही के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति हुई है।
अब दीपावली बाद भाईचारा एकता मंच इस पूरे मामले में अवैध कॉलोनी काटने बालों के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन कर कार्यवाही की मांग करेगा।