कोविड के मरीजों से पैसा कमाना नही बल्कि बेहतर उपचार कर मरीजों की जिंदगी बचाना ही उद्देश्य :- डॉ. के.सी. चन्दोला
रुद्रपुर। कॉरपोरेट अस्पतालो की तरह पैसा कमाना नहीं बल्कि बेहतर उपचार कर मरीजों की जिंदगी बचाना ही उनका मकसद है। मरीजों को बाजिव दामों पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करना व समाज के गरीब लोगो की पूर्ण सहायता करना हमारा उद्देश्य है। उक्त उदगार चन्दोला एंड गौतम हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर किशोर चन्दोला ने किच्छा मार्ग स्थित चन्दोला एंड गौतम हॉस्पिटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही।
आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अस्पताल के एमडी डॉक्टर केसी चन्दोला एवं संचालक न्यूरो सर्जन डॉक्टर सुनील गौतम ने संयुक्त रूप से बताया कि करोना के मरीजों को उपचार के लिये अब महानगरों की ओर रुख नही करना पड़ेगा। क्योंकि चन्दोला एण्ड गौतम हॉस्पिटल में 50 बेड का सम्पूर्ण डिडिक्टेड कोविड सेन्टर की सुविधाएं दे रहे है। जिसमें 6 बेडेड आईसीयू बनाई गई है जिसमे जरूरत पड़ी तो 20 बेडेड भी किया जायेगा। प्रत्येक बेड पर सेंटर लाइन ऑक्सीजन, एक्स-रे, पैथलॉजी लैब, एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस आदि सुविधाओं के अलावा फिजिशियन डॉ. संजय कुमार व उनकी टीम 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी। वही बताया कि एचडीयू जहा पर बीआईपीएप, सी पी ए पी व हाई फ़्लो ऑक्सीजन मशीन की सुविधा है। साथ ही बताया कि अभी दो वेंटिलेटर है पर सरकार 20 वेंटिलेटर की मांग की है।
डॉ. के सी चन्दोला एव डॉ गौतम ने बताया कि हमारा उद्देश्य लोगो को समय पर सम्पूर्ण सुविधा जो कि बड़े से बड़े कॉरपोरेट हॉस्पिटल में गए उनसे वाजिव खर्च पर उपलब्ध करना व समाज के गरीब लोगों की पूर्ण रूप से सहायता करना है। लोगो को करोना के उपचार के लिये अब बाहर नही जाना पड़ेगा। अब उन्हें बेहतर उपचार सरकारी रेटे के लगभग चन्दोला एण्ड गौतम हॉस्पिटल में मिलेगा।