बड़ी खबर :- सिडकुल स्थित सीईटीपी प्लांट के टैंक गिरने से 3 तीन की दर्दनाक मौत।
- कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम व एसडीआरएफ की टीम ने तीनों के शवों को निकाला बाहर।
- प्लांट हैड समेत व दो कर्मचारियों समेत तीन की मौत
रुद्रपुर। रुद्रपुर-पंतनगर सिडकुल स्थित सीईटीपी प्लांट के टैंक में आई गड़बड़ी को सही करने के दौरान 3 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने तत्काल रूप से पहुंची पुलिस टीम व एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के तीनों के शवों को बाहर निकाला। शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
वीओ – जनपद ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर- पन्तनगर सिडकुल में स्थित सीईटीपी प्लांट के टैंक डूबकर में डूब कर मौत हो गई। बताया जाता हैं कि सीईटीपी प्लांट में गड़बड़ी आने के चलते जब हरिपाल (हेल्पर) द्वारा मोटर ठीक करने के लिए टैंक में उतरा तभी वह भी बेहोश हो गया।
इसके तुंरन्त बाद ही हरिपाल को बचाने के लिए प्लांट हेड रमन भी टैंक में उतरे मगर वह भी बेहोश होकर पानी के टैंक में गिर गया। तभी तीसरा कर्मचारी अवधेश भी इन दोनों लोगों को बचाने का प्रयास कर रही था कि इसी बीच वह भी टैंक में गिर गया।
जिसके बाद तीनों लोगों की पानी में डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद आनन फानन में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची जहां रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद तीनो शवो को बरामद कर लिया। पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।