भाजपा प्रत्याशी बलजीत कोर ने किया लालपुर में धुआँधार जनसंपर्क।
लालपुर। भारतीय जनता पार्टी से लालपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती बलविंदर कौर के समर्थन में आज रोड शो आयोजन किया गया.. जिसमे भारी संख्या में स्थानीय लोगो के साथ साथ भाजपा कार्यकर्ताओ ने भागीदारी की…इस दौरान भाजपा प्रत्याशी बलजीत कोर का स्थानीय लोगो ने फूल मालाओ के साथ स्वागत किया.. भाजपा प्रत्याशी कोर ने जनसंपर्क को करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की ओर उन्हें स्थानीय लोगो ने विजयी बनाने का आश्वासन दिया।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी बलजीत कौर ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और अपनी प्राथमिकता को भी बताया। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर के विकास धामी सरकार के विकास कार्यों से जनता का रूझान भाजपा की ओर है, पहली बार बनी इस नगर पंचायत में भाजपा ऐतिहासिक जीत के साथ हैट्रिक बनाने जा रही है।
उन्होंने मतदाताओं से वादा किया कि वह अध्यक्ष बनतें ही लालपुर की जो प्रमुख समस्याएं हैं उनको प्राथमिकता के साथ दूर किया जाएगा। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है। चुनाव में जनता का रूझान पूरी तरह भाजपा की ओर हैं…उन्होंने आगामी 23 जनवरी को होने वाले मतदान दिवस पर भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की… इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ममता जल्होत्रा, सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा, अक्षय अरोरा, गोल्डी मुंजाल, राजीव सक्सेना समेत भारी संख्या में स्थानीय लोग व कार्यकर्त्ता मौजूद थे….