भाजपा जिला मंत्री अमित सिंह को जिलाध्यक्ष ने पद से हटाया।
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, लिया हिरासत में।
उधम सिंह नगर।
जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में भाजपा के जिला मंत्री के आवास पर कल ईडी की छापेमारी की गई थी. ईडी के अधिकारियों की टीम ने कल बाजपुर रोड स्थित भाजपा के जिला मंत्री अमित सिंह के आवास पर छापा मारा था. प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा छापे के दौरान मिले कारतूसों के कागजात नही दिखाने पर किया गया 25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर लिया है तो छापेमारी के दौरान जिला मंत्री को भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा द्वारा पद मुक्त किया गया। वंही ई डी की कार्यवाही के बाद पुलिस ने अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया।
ईडी का यह छापा पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के ठिकानों पर पड़ रहे छापों से जोड़ा जा रहा था । बता दें कि कल कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत समेत उनके तमाम करीबियों के वहां ईडी के छापे मारे गए थे आशंका व्यक्त की जा रही है कि भाजपा नेता के निवास पर भी इसी सिलसिले में ये छापेमारी की जा रही थी । (ED)भारत सरकार की टीम द्वारा थाना आईटीआईटी में सूचना दी कि अमित कुमार सिंह पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी हेमपुर इस्माइल वार्ड नं0-7 थाना आईटीआईटी जनपद उधमसिंहनगर के घर से प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाही के दौरान 01 खोखा कारतूस व 07 जिन्दा कारतूस .32 बोर के मिले है, उक्त सूचना पर थाना आईटीआईटी से उ0नि0 दीवान सिंह बिष्ट मय हमराहीयान के घर पर गये, जहां पुलिस द्वारा अमित कुमार सिंह उपरोक्त के कब्जे से 07 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस .32 बोर के बरामद किए गए। अमित कुमार सिंह उपरोक्त कारतूसो के सम्बन्ध में कोई भी कागजात व लाइसेन्स नहीं दिखा पाया। अतः उसे उसके जुर्म धारा 25 आर्म्स एक्ट से अवगत कराते हुए हस्व कायदा गिरफ्तार किया गया तथा बरामदगी के आधार पर थाना आईटीआई में मुकदमा Fir no- 55-2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट बनाम अमित कुमार सिंह उपरोक्त पंजीकृत किया गया है।