भाजपा नेता श्रीकांत राठौर ने निःशुल्क आंखों के ऑपरेशन के मरीजों को बरेली अस्पताल को किया रवाना।
अब तक 350 लोगों का हो चुका है मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन,
समाजसेवी राठौर दवाइयों, ऑपरेशन, आना जाना, खाना पान आदि का स्वयं उठा रहे खर्च।
किच्छा। आंखों के निःशुल्क मोतियाबिंद के मरीजों के उपचार के लिए बरेली रवाना हुए मरीजों की बस को झण्डी दिखाकर समाजसेवी एवं भाजपा नेता श्रीकांत राठौर ने रवाना किया। उन्होंने बताया कि लगभग 1000 से ज्यादा ओपीडी व 350 आंखों के मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन का मरीज लाभ उठा चुके।
भाजपा नेता एवं वरिष्ठ समाज सेवी श्रीकांत राठौर द्वारा किच्छा विधानसभा क्षेत्र में आँखों के निःशुल्क परीक्षण एवं मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन को लेकर जगह-जगह कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मरीजों को निशुल्क उपचार, दवाइयों का वितरण किया जा रहा है तथा मोतियाबिंद के मरीजों उनके ऑपरेशन हेतु बरेली स्थित गंगा ज्योति आई हॉस्पिटल में डॉक्टर अमित राठौर नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन द्वारा किया जा रहा है।
बाईट – श्रीकांत राठौर – भाजपा नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी, किच्छा।
किच्छा विधानसभा में जगह जगह शिविर लगाये जा रहे है। जिसमें आंखों की जांच एवं मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन किया जा रहा है। उक्त सभी खर्च श्रीकांत द्वारा निजी खर्च पर बस से हॉस्पिटल भेजा व लाया जाता है तथा दवाइयां, ऑपरेशन आदि का भी पूरा खर्च उनके द्वारा उठाया जा रहा है।
वही श्रीकांत राठौर ने कहा कि समाज सेवा ही उनका सर्वोपरि धर्म है उन्होंने कहा कि समाजहित के लिए हमेशा से ही कार्य करते रहे हैं और आगे भी समाज हित के कार्य करते रहेंगे। उनके द्वारा किच्छा विधानसभा में उनके आंखों का कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें आंखों के मरीजों के उपचार हेतु पूरी तरीके से निशुल्क सुविधा प्रदान की जा रही है। उनका आगे भी यह कार्य जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि लगभग 1000 से ज्यादा ओपीडी व 350 आंखों के मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन का मरीज लाभ उठा चुके।