भाजपा की किसान रैली महज एक छलावा : गंगवार
रुद्रपर। किसान आंदोलन को कमजोर करने के उद्देश्य से भाजपा किसान रैली के नाम पर आम जनता के साथ धोखा और छलावा कर रही है किसानों की मांग उचित है और सरकार को इसे मान लेनी चाहिए उक्त विचार भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने रुद्रपुर में हो रही भाजपा किसान रैली के विरोध में कहे श्री गंगवार ने कहा कि जब हिंदुस्तान में हर व्यक्ति को अपनी वस्तु की कीमत तय करने का अधिकार है तो किसान को अपनी फसल की कीमत तय करने का अधिकार क्यों नहीं जब किसान बिल को नहीं चाहता है तो भाजपा जबरदस्ती उस बिल को किसानों पर क्यों थोपना चाहती है।
किसान जानता है कि यह बिल सिर्फ पूंजीपतियों और बड़े व्यापारियों के लिए बनाया गया है भाजपा किसानों को उनकी जमीन से भी बेदखल करना चाहती है केंद्र सरकार जिस तरह से किसान आंदोलन के खिलाफ षड्यंत्र रच रही है वह एक छलावा और धोखा के अतिरिक्त कुछ नहीं है।
भाईचारा एकता मंच भारत के अन्नदाता किसान के साथ है और हमेशा रहेगा भाजपा द्वारा लोगों को गुमराह कर बस किराए के लोगों को इकट्ठा कर की जा रही इन किसान रैलियों का कोई प्रभाव किसान आंदोलन पर नहीं पड़ेगा भाईचारा एकता मंच के अध्यक्ष ने एक बार फिर कहा कि संगठन पूरी तरह किसान आंदोलन के साथ है और रहेगा।