व्यापार मडंल चुनाव – महामंत्री पद पर हरीश अरोरा ओर कोषाध्यक्ष पर बलविंदर सिंह बल्लू प्रतिद्वंद्वियों पर पड़ रहे है भारी।
सूत्रों की जानकारी, व्यापरियों को छोड़ने वाले नेता से दूरी बनाने में लगे व्यापारी।
रुद्रपुर। प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल रुद्रपुर के चुनाव इस समय चरम सीमा पर है और प्रत्याशी चुनाव प्रचार में पूरी ताक़त झोंक चुके है। अध्यक्ष पद पर संजय जुनेजा निर्वरोध चुने जा चुके है। अब महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव होना है आज ओर कल दो दिन प्रत्याशी पूरे जोरशोर से जनसंपर्क में लगे हुए है। महामंत्री पद पर हरीश अरोरा ओर मनोज छाबड़ा मैदान में तो वही कोषाध्यक्ष पद पर बलविंदर सिंह बल्लू, पवन गाबा पल्ली व संदीप कुमार मैदान में है।
अब बात की जाए तो महामंत्री पद पर हरीश अरोरा अपने प्रतिद्वंद्वी मनोज छाबड़ा पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे है। हरीश अरोरा पिछले लंबे समय (कई सालों) से व्यापरियों के लिए संघर्षरत रहे है एक बार व्यापरियों के हक में हरीश अरोरा जेल भी का चुके है ओर पिछले लम्बे समय से व्यापरियों के बीच मे रहकर व्यापरियों की सेवा भी कर रहे है तथा हमेशा ही 108 कि तरह अपनी भूमिका निभाई है।
वही दूसरी ओर मनोज छबड़ा ने पिछली बार हुए चुनाव के बाद कुछ ही माह में कोषाध्यक्ष पद को छोड़ दिया था। ऐसे में लोगो के बीच सवाल उठ रहे है कि को व्यक्ति चुनाव जीतने के बाद जिम्मेदारी न निभाई ओर पद छोड़कर गायब हो जाये वह क्या व्यापरियों की परेशानियों को समझेगा? इसके साथ ही चर्चा है कि यह पिछले लंबे समय से व्यापारी वर्ग के बीच से भी नदारद रहे, तो ऐसे में वह क्या जिम्मेदारी निभा पाएंगे? इस तरह कई सवाल उठ रहे है। बरहाल यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। जिस हिसाब से हरीश अरोरा अपने प्रतिद्वंद्वी मनोज छबड़ा पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे है।
उधर कोषाध्यक्ष पद पर बलविंदर सिंह बल्लू भी अपने प्रतिद्वंद्वी पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे है