ऊधम सिंह नगर की महिला बिल्डर की बढ़ सकती है मुश्किलें?
सूत्रों की माने तो दो विभाग जुट गए है पुरानी फ़ाइले खंगालने में,,
जांच की आंच में आ सकते है शासन में उच्च पदों पर आसीन अधिकारी महोदय।
(क्रमशः………)
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर की चर्चित एक महिला बिल्डर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है जल्द ही ओर मुश्किलें बढ़ सकती है। इस महिला बिल्डर पर ईडी एवं डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इन्वेस्टिगेशन विभाग जांच कर सकते है। सूत्रों की माने तो यह दोनों विभाग कुछ पुरानी फाइल खंगालने में जुट गए है। सूत्रों की माने तो जल्द ही अभी हाल फिलहाल में किच्छा क्षेत्र में एक अधिकारी से भिड़ना भी महंगा पड़ सकता है।
सूत्रों की माने तो एनफोर्समेंट डायरेक्टर (ईडी) एवं डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इन्वेस्टिगेशन (डीआरआई) यह दोनों जल्द ही पुराने फाइलें खोलने में जुट गए है। बताया जाता है यह दोनों विभाग इस मामले में भी जूट गए है कि इस महिला बिल्डर के पास इतना पैसा कैसे ओर कहां से आ रहा है तथा पुराने मामले भी जोड़ रहे है। सूत्रों की माने तो कई अधिकारियों का पैसे (काला धन) इस महिला के पास है। जो इस समय शासन में उच्च पदों पर आसीन है। साथ ही रेवेन्यू विभाग के बड़े अधिकारियों का धन होना लगाया बताया जा रहा है। अगर यह दोनों विभाग जांच कर रहे है तो निश्चित ही इसमें बड़े अधिकारी भी फंस सकते है। फ़िलहाल यह दोनों विभागों ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है जल्द ही महिला बिल्डर के साथ ही कुछ अधिकरियों की भी मुश्किलें बढ़ सकती है। विभाग में भी चर्चित एनएच घोटाले को गहनता से जांच की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। वहीं जांच की भनक लगते ही कुछ लोगों में खलबली भी मच गई है।