पुलिस भर्ती शारीरिक परीक्षा में छूटे अभ्यर्थियों को 07 मार्च को मिलेगा मौका।

रुद्रपुर। वर्तमान में प्रचलित आरक्षी संवर्ग जनपदीय पुलिस/पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के पदों पर भर्ती प्रकिया के अन्तर्गत पुलिस लाईन ऊधमसिंहनगर में अभ्यर्थियों की शारीरिक नाप-जोख मानक/दक्षता परीक्षा के समस्त अभ्यर्थियो को सूचित किया जाता है कि जो अभ्यर्थी अपरिहार्य कारणों जैसे बीमारी, कैजुअल्टी या शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि में कोई अन्य परीक्षा होने के कारण अनुपस्थित हुए या दक्षता परीक्षा के दौरान चोटिल हुये है को अन्तिम रूप से दिनांक 07.03.2025 को अवसर प्रदान किया जाता है।

अभ्यर्थी उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुसार मेडिकल/फिटनेस प्रमाण पत्र, अनुपस्थित होने का वैध कारण व लिखित में प्रमाण पत्र लेकर भर्ती केन्द्र पुलिस लाईन रुद्रपुर जनपद ऊधम सिंह नगर में प्रातः 07:00 बजे से 09 बजे तक उपस्थित होना सुनिश्चित करें।* *यदि कोई अभ्यर्थी नियत तिथि को उपस्थित नहीं होता है तो उसके लिये वह स्वयं जिम्मेदार होगा।* *अभ्यर्थियों को शारीरिक नाप-जोख मानक / दक्षता परीक्षा में सम्मिलित करने का अधिकार चयन समिति का होगा।*















