कठर्रा की प्रधान सहित तीन लोगों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज।
वर्ष 2019 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान पद के लिये गलत दस्तावेज किये थे प्रस्तुत।
किच्छा। किच्छा विधानसभा में स्थित कठर्रा ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2019 के समय गलत सर्टिफिकेट देकर चुनाव जीतने के मामले में कोर्ट के आदेश पर किच्छा कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मौजूदा प्रधान, प्रधानपति एवं प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तथा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार किच्छा वार्ड नम्बर 10, बी-31, आवास विकास निवासी बलविंदर सिंह ने किच्छा विधानसभा अंतर्गत ग्राम सभा कठर्रा ग्राम पंचायत के प्रधान पर वर्ष 2019 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गलत सर्टिफिकेट पेश कर चुनाव अधिकारियों को गुमराह करते हुए चुनाव जीता था। जिसके बाद इनकी शेक्षिक योग्यता पर संदेह होने के चलते इस मामले में उनके द्वारा शीशगढ़ स्कूल से आरटीआई के माध्यम से जानकारी हुई जिसमें गलत तरीके से सर्टिफिकेट बनाए गए थे तथा इस मामले को लेकर न्यायालय की शरण पहुंचे। मामले को देखते हुए न्यायालय ने मौजूदा ग्राम प्रधान तहसीना पत्नी तौफीक, तौफीक पुत्र अज्ञात व महाराणा प्रताप जूनियर हाई स्कूल गहलुइया विकास खण्ड शेरगढ़ बरेली के प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर प्रधान सहित तीन लोगों के खिलाफ धारा 420 धारा 120-बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।