केंद्र सरकार किसान विरोधी फैसले लेकर किसानों का गला काटने का कर रही कार्य : तजिन्दर विर्क
डीएपी के एक कट्टे की कीमत 1250 से बढ़ाकर 1900 रुपये हुई, इस फैसले के खिलाफ जल्द होगा आन्दोलन।
ऊधम सिंह नगर। तराई किसान संगठन के अध्यक्ष तजिन्दर सिंह विर्क ने कहा कि केंद्र सरकार का किसानों की आय दोगुनी करने की ओर एक बड़ा कदम मोदी सरकार ने किसानों को दिया तोहफा डीएपी का एक बोरा जिसकी कीमत 1250 प्रति बोरा थी उस में 50% से अधिक की बढ़ोतरी करते हुए ₹1900 प्रति बोरा कर दिया है किसानों की आय दुगनी करने की ओर एक बड़ा फैसला केंद्र सरकार ने लिया है।
जहां किसान पिछले साडे 4 महीने से आंदोलन कर रहे हैं कि उन्हें उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य का गारंटी का कानून बनाओ दूसरी ओर केंद्र सरकार ऐसे किसान विरोधी फैसले लेकर किसानों का गला काटने का काम कर रही है गेहूं की फसल मंडी में न्यूनतम समर्थन मूल्य से ₹200 प्रति कुंतल नीचे बिक रही है और किसान की लागत लगातार बढ़ रही है इसलिए किसान कर्ज में डूब रहा है और विवश होकर आंदोलन की राह पर है सरकार की इन्हीं गलत नीतियों के कारण आज किसान को आंदोलन करने पड़ रहे हैं इसलिए सरकार के किसान विरोधी फैसले का किसान विरोध करते हैं और इस फैसले के खिलाफ जल्द ही रणनीति तैयार कर आंदोलन किया जाएगा।