चम्पावत पुलिस ने किया बड़ी चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार।
पुलिस ने 29 किलो चांदी, लगभग 100 ग्राम सोना व 53 हजार की नगदी की बरामद।
चंपावत। चम्पावत जनपद के बनबसा में हुई बड़ी चोरी का आज पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने खुलासा कर दिया है। खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस व एसओजी की टीम ने किया चोरी के मामले में खुलासा करते हुए बताया कि 29 किलो चाँदी 100 ग्राम सोने, 53 हजार की नगदी सहित तीन आरोपियो को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। फ़िलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं में भेजा जेल।
जनपद चंपावत की बनबसा पुलिस एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई में चोरी के मामले में बड़ी सफलता प्राप्त की है।
चंपावत जिले में चोरी के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए जिले के पुलिस कप्तान देवेंद्र पींचा ने बताया कि 12 व 13 नवंबर के बीच बनबसा बाजार में बर्मा ज्वेलर्स के वहां हुई चोरी के मामले में जहां पुलिस ने पूर्व में खुलासा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। लेकिन इस चोरी के मामले में पुलिस द्वारा चोरी के सामान की पूरी रिकवरी व कुछ अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। जिस पर बनबसा पुलिस व एसओजी टीम पिछले 2 माह से लगातार इस मामले के खुलासे व फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने लंबे प्रयासों के बाद यूपी के बदायूं से इस चोरी के मामले से जुड़े तीन आरोपी करण सिंह उर्फ चीता, छत्रपाल उर्फ कैलाश, व विजय उत्तम थोरात को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी की गई 29 किलो चांदी, लगभग 100 ग्राम सोने के आभूषण ₹53000 की नकदी बरामद की है। पकड़े गए तीनों ही आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है। बनबसा पुलिस व चंपावत एसओजी के द्वारा किए गए चोरी खुलासे के मामले में डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे द्वारा ₹10000 नगद व पुलिस अधीक्षक चंपावत देवेंद्र पींचा के द्वारा ₹5000 नगद पुलिस टीम को पुरस्कार देने घोषणा की गई है।