गंगाजल लेने जाने वाले डाक कांवड़ियों को पंजाबी महासभा के अध्यक्ष चुघ ने किया रवाना।
रुद्रपुर। हरिद्वार पावन गंगा जल लेने जाने वाले सभी कांवड़ियों एवं अपने भक्तों पर भोले बाबा की कृपा हमेशा बनी रहती है। यह बात युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी शिव भक्त भारत भूषण चुघ ने ग्राम भगवानपुर में स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर से ग्राम बगवाड़ा भट्टा एवं भूरारानी निवासी डाक कांवड़ियों को रवाना करने से पूर्व उन्हें संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि डाक कांवड़ यात्रा द्वारा शिव भक्त पिछले कई वर्षों से हरिद्वार जाकर पावन गंगाजल लाते रहे हैं और स्थानीय शिवालयों में जलाभिषेक कर अपने परिवार के साथ समाज के लिए मंगलकामनाएं करते हैं। चुघ ने कहा कि यह कांवरियों का सौभाग्य है कि उन्हें हर वर्ष कावड़ यात्रा में जाने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा भोले बाबा ऐसे सभी भक्तों से हमेशा प्रसन्न रह कर उन्हें अपना आशीर्वाद देते हैं जो कठिन परिश्रम कर बिना डगमगाए हरिद्वार से पावन जल लाकर शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं। उन्होंने कहा कि यह उनका भी परम सौभाग्य है कि उन्हें शिव भक्तों को कांवड़ यात्रा के लिए रवाना करने का अवसर मिला। सभी डाक कांवड़ियों को भगवान शिव शंकर एवं श्रीराम के जयघोषों के बीच रवाना किया गया। श्री चुघ के साथ डाक कांवड़ियों को रवाना करने वालों में राजेंद्र खंडूजा, गगन कालड़ा, अमित कालडा, सोमराज धीमान, दीपक राणा व अमित गौड़ आदि शामिल थे। डाक कावड़ यात्रा में जाने वाले शिव भक्तों में सुनील, गोविंद साहनी, राजीव साहनी, राजू साहनी, चंद्रपाल प्रजापति, शिवा साहनी, देवेंद्र प्रजापति,अर्जुन साहनी, जितेंद्र प्रजापति, राजकुमार साहनी, भोलू प्रजापति, अमित पाल, आनंद पांडे, रोशन साहनी, चंदन साहनी व सरबजीत संधू आदि शामिल थे।