एससीएसटी जमीन खरीद-फरोख्त के मामले में भाईचारा एकता मंच ने दिया शिकायती पत्र।
भाईचारा एकता मंच ने महिला पर कार्रवाई की मांग के साथ-साथ सरकारी जमीन की पैमाइश कराने की मांग की।
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में जमीन को फर्जीवाड़े से खरीदने व बेचने के मामले थमने का नाम नही ले रहे है। ऐसा ही एक मामला रुद्रपुर के अटरिया देवी मंदिर के समीप का है जहां नियमों को ताक में रखकर अनुसूचित महिला ने अटरिया मंदिर के पास सामान्य जाति के व्यक्ति को जमीन बेच दी। इस मामले लेकर जिला प्रशासन को शिकायत की गई है। वही इस मामले में भाईचारा एकता ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि धारा 157 क के नियमानुसार किसी भी अनुसार अनुसूचित जाति के व्यक्ति को सामान्य जाति के व्यक्ति के लिए जमीन बेचने का प्रावधान नहीं है जब तक कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा पूर्व में अनुसूचित जाति के व्यक्ति को जमीन विक्रय करने की विशेष अनुमति ना दी जाए परंतु जनपद के मुख्यालय रुद्रपुर में देवी अटरिया मंदिर के पास की जमीन दिनेश पुर निवासी अनुसूचित जाति की महिला मुन्नी देवी पत्नी हरिचरण निवासी वार्ड नंबर 5 दिनेश पुर तहसील गदरपुर द्वारा अपनी अनुसूचित जाति की जमीन खसरा नंबर 113 /3 ब 115/8 का रकबा 0.0127 गांधी कॉलोनी रुद्रपुर निवासी सामान्य जाति के व्यक्ति अरशद खान पुत्र छिद्दन खान को बेच दी और रजिस्ट्री भी करा दी बाद में रम्पुरा निवासी अरविंद शर्मा द्वारा इस मामले की शिकायत शासन प्रशासन से कर कार्रवाई की मांग की गई है ।
मुन्नी देवी द्वारा रजिस्ट्री कराते समय दिए गए शपथ पत्र में स्वयं को अनुसूचित जाति कि ना बताकर सामान्य जाति का बताया गया है जबकि जमीन की खतौनी में मुन्नी देवी के नाम के आगे स्पष्ट शब्दों में अनुसूचित जाति लिखा है उक्त मामले में झूठा शपथ पत्र देकर शासन प्रशासन को गुमराह करने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मुन्नी देवी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने की कृपा करें इसके अतिरिक्त अटरिया मंदिर के आसपास की सरकारी जमीन को भी अपनी जमीन बताकर कई लोगों ने कई बार रजिस्ट्री कर दी गई है पूरी सरकारी जमीन को खाली कराकर उस पर तार बाढ़ की जाए तथा प्राचीन अटरिया मंदिर प्रांगण में लगने वाले मेले को सुरक्षित कराया जाए। कार्रवाई ना होने पर भाईचारा एकता मंच आंदोलन करने को विवश होगा।