कांग्रेस नेता हरीश पनेरू ने अग्निकांड पीड़ितों को 2-2 लाख के मुआवजे उठाई मांग।
जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर सीएम राहत कोष से आर्थिक मदद की लगाई दरकार।
किच्छा। किच्छा तहसील अंतर्गत ग्राम सतुइया में विगत दिवस आग लगने से प्रभावित हुए पीड़ितों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं महामंत्री कांग्रेस कमेटी हरीश पनेरू ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा है। साथ ही सभी 13 पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से तत्काल मुआवजे की मांग की है।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश पनेरू ने मुख्यमंत्री ने नाम भेजे ज्ञापन में कहा कि किच्छा विधानसभा के ग्राम सुतिया, पुलभट्टा के पास विगत 09 मई को अचानक 13 घरों में आग लगने से सारे घर में रखा सामान जलकर खाक हो गए एवं उक्त परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। कहा कि 13 परिवार बहुत ही गरीब परिवारों से ताल्लुक रखने वाले हैं जोकि रोज मेहनत मजदूरी करके कमा के लाते हैं तथा तभी उनके घर का चूल्हा जलता है। वर्तमान में कोरोना काल होने के कारण सभी 13 परिवार मेहनत मजदूरी से भी वंचित हैं। ऊपर से उनकी झोपड़ियां व घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है जिससे उक्त सभी परिवार खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं। उक्त परिवारों को स्थानीय प्रशासन, उप जिलाधिकारी किच्छा के माध्यम से फौरी तौर पर सहायता के रूप में 10 परिवारों को 7 हजार रुपे दिये गए है जिससे कि उक्त राशि से उनका घर नहीं बन सकता है तथा शेष 3 परिवारों को ₹7000 मिलने की आशा है। मांग की कि अतः महोदय से करबद्ध प्रार्थना है कि उक्त परिवारों की गरीबी हालत को देखते हुए तथा वर्तमान में खुले आसमान के नीचे रह रहे छोटे बच्चों वह परिवार के वृद्ध जनों की दयनीय हालत को देखते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से कम से कम प्रत्येक परिवार को ₹2,00,000 की सहायता देने की कृपा करेंगे जिससे कि उक्त परिवार इस विपदा की घड़ी एवं संकट से उबर सके।