उन्माद फैलाने वाली टीवी डिबेटस में कांग्रेस प्रवक्ता नहीं लेंगे हिस्सा :- प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा
कांग्रेस प्रदेश में शुरू कर रही *जय भारत सत्याग्रह*
देहरादून । प्रतिदिन एक मुद्दा तय किया जाएगा जिसमें *आज की चिट्ठी* शीर्षक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। आज से 30 अप्रैल तक चलेगा ये कार्यक्रम।
अर्थव्यस्था से जुड़े मामले हों, अंकिता भंडारी बलात्कार मामला हो, खनन से जुड़ा मामला हो ऐसे तमाम संवेदनशील मामलों पर *आज की चिट्ठी* के माध्यम से कांग्रेस अपनी बात रखेगी
केंद्र सरकार के अधीन मुद्दों को प्रधानमंत्री मोदी को पत्र के माध्यम से बताया जाएगा और राज्य सरकार से जुड़े मुद्दों को मुख्यमंत्री उत्तराखंड को भेजा जाएगा
सत्याग्रह को लेकर कांग्रेस की कार्य योजना के तहत शुरुआत में ही ब्लॉक स्तर/जनपद स्तर पर प्रेस की गई थीं
भाजपा के नेता अपशब्द कह रहे हैं महिलाओं को शपूर्णखा तक कह दे रहे हैं ऐसी तमाम बातों को लेकर जनता का ध्यान आकर्षित कराना है
अंकिता बलात्कार में छिपे वीआईपी का नाम अभी तक सामने नहीं आया हमने इसके लिए सीबीआई जांच की भी मांग की है क्योंकि स्टेट एजेंसीज पर हमें भरोसा नहीं है। इस मामले में आरोपितों के नार्को टेस्ट का लॉलीपॉप देकर सरकार ने कन्फ्यूज किया है।
G–20 के नाम से रुद्रपुर से दुकानें उजाड़ी गईं लेकिन उसका सरकार ने कोई विकल्प नहीं रखा ताकि कारोबारी पर इसका असर ना पड़े।
जंगलात में बने मंदिर–मजारों के लेकर *कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा* का बड़ा बयान कहा भाजपा हिंदू मुस्लिम करना चाहती है इससे बचिए। डोईवाला के पास मुख्य रोड पर जंगलात की ज़मीन पर मंदिर है क्या उसे भी तोड़ा जाएगा सरकार जवाब दे ये महज़ तुष्टिकरण की राजनीति है। माहरा ने प्रेस से किया आग्रह कहा हिंदू मुस्लिम वाले मुद्दों से बचना चाहिए।
फूसा बाबा की मजार 200 साल पुरानी है कालू सैयद की मजार क़रीब 150 साल पुरानी है इसलिए किसी के धर्म विशेष को लेकर बात नहीं होनी चाहिए जंगलात की ज़मीन पर तो मंदिर भी बने हैं।
उत्तराखंड कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला किया, कांग्रेस से जुड़े प्रवक्ताओं को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की बड़ी नसीहत देते हुए कहा कि उन्माद फैलाने वाली टीवी डिबेटस में कांग्रेस प्रवक्ता नहीं लेंगे हिस्सा
लैंड जिहाद, लव जिहाद जैसे मामलों से जुड़े मुद्दों पर टीवी डिबेटस में नहीं लेंगे हिस्सा, उत्तराखंड कांग्रेस किसी भी धर्म जाति से जुड़े मुद्दों पर टीवी डिबेट में हिस्सा नहीं लेगी।