किसानों की मांगो को लेकर कांग्रेसियों का डीएम कार्यालय के बाहर धरना।


रुद्रपुर। किसानो की मांगो को लेकर आज कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट के बाहर गेट पर धरना दिया तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की… इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किसानो का गन्ना मूल्य बढ़ाये जाने समेत अनेक मांगो को प्रमुखत्ता से उठाया तथा बाद में ज्ञापन भी दिया… सोमवार को भारी संख्या में जनपद भर से प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र लाड़ी के नेतृत्व में भारी सख्या में एकत्रित होकर कांग्रेसी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के बाहर गेट पर पहुंचे जहां उन्होंने गेट पर बैठकर धरना दिया… धरने क दौरान पूर्व विधायक नैनीताल संजीव आर्या, जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा समेत दर्जनों वक्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.. कहा की सरकार किसानो की जमीने हड़पने का काम कर रही है तथा सरकार का ध्यान किसानो की तरफ नहीं है अभी तक चीनी मीलों की सफाई तक नहीं हो पाई है.. सरकार को मजदुर, किसान, युवा समेत प्रदेश की जनता उखाड़ फेंकेगी… इस सरकार में भरस्टाचार चर्म सीमा पर है.. धरनारत किसानो की मुख्य माँगे में धान खरीद में अनियमितता एवं रुके भुगतान… गन्ने का मूल्य ₹500/क्विंटल करने की माँग.. किसानों के बिजली बिल माफ़ी… खाद की किल्लत और रजिस्ट्री बंद होने का मुद्दा का मुद्दा प्रमुख रूप से शमिल रहा.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष हिमांशु गावा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ियां सामने आ रही हैं, जिससे यह संदेह गहराता है कि प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग कर वोट चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से छेड़छाड़ जारी रही, तो कांग्रेस सड़कों से लेकर सदन तक सरकार को घेरने के लिए बाध्य होगी।

कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा ने कहा कि सरकार की नीतियां ग्रामीण महिलाओं को भी प्रभावित कर रही हैं। खाद की कमी और बिजली बिलों का बोझ ग्रामीण परिवारों पर दोहरी मार डाल रहा है, जिससे महिलाएं भी मानसिक और आर्थिक रूप से प्रभावित हो रही हैं। धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए किसानों से जुड़े सभी मुद्दों पर शीघ्र समाधान की मांग की। इस दौरान कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल शर्मा, प्रेमानन्द महाजन, नवतेज पाल सिंह, संदीप चीमा, शहनबाज हुसैन, गुरजीत सिंह गित्ते, ममता हालदार, गणेश उपाध्याय, राजेंद्र शर्मा, योगेश चौलान, त्रिनाथ विश्वास, हसनैन मलिक आदि उपस्थित थे।
