रुद्रपुर विधानसभा से कांग्रेस असंगठित कामगार प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा ने ठोकी दावेदारी।
दावेदारी का पत्र नगरध्यक्ष के माध्यम से भेजा हाईकमान को, 21 बिंदुओं पर लड़ेंगे चुनाव।
रुद्रपुर। कांग्रेस से मजबूत दावेदार कांग्रेस असंगठित कामगार के प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा ने 66 रुद्रपुर विधानसभा से अपनी दावेदारी ठोंक दी है। उक्त दावेदारी का पत्र नगराध्यक्ष के माध्यम से हाईकमान को भेजा है।
शुक्रवार को कांग्रेस असंगठित कामगार के प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा ने महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पहुंचकर 66 विधानसभा रुद्रपुर से अपनी दावेदारी को ठोक दिया है साथ ही सीपी शर्मा ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए इसके मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरने की बात कही है।। जिसमें रोजगार के अवसर प्रदान करने। बुजुर्गों को तीर्थ स्थल पर सेवाभाव के उद्देश्य से यात्रा करवाना, रुद्रपुर को नशामुक्त बनाना। रुद्रपुर के कूड़े के ढ़ेर को अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट करवाना। गरीब मजदूर, महिलाओं के लिए सहायता पॉलिसी बनाकर सरकारी योजनाओं से जोड़ना।
किसानों को विशेष रुप से खाद बीज सब्सिडी इत्यादि में प्रशासन को सहयोग के लिए के लिए समय समय पर जैसी उनको जरूर होगी उनके अनुरूप कार्य किये जायेंगे। सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की तरह चलवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा समेत 21 मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगे। रुद्रपुर विधानसभा में सीपी शर्मा काफी सक्रिय रहते है चाहे करोना काल हो या फिर रुद्रपुर में आई जल प्रलय के दौरान जरूरमन्दों की मदद के लिए अपनी लगातार सेवाओं को दिया तथा आर्थिक रूप से सहायता भी प्रदान की। सिडकुल में मजदूरों के समस्याओं के फैक्ट्री प्रबंधन से वार्ता कर दोनों निराकरण करवाने में भी काफी अहम किरदार निभाते रहे है। धार्मिक, समाजहित में भी अहम भूमिका निभाते रहे है। वही सीपी शर्मा ने किसान आंदोलन में भी काफी सक्रिय रहे है तथा किसानों के पक्ष में हमेशा खड़े रहे हैं। वही आप को बताते चले कि इससे पूर्व कांग्रेस के प्रदेश सचिव, श्रम प्रकोष्ठ उधमसिंह नगर के जिलाध्यक्ष पद पर, सिडकुल एसोसिएशन रुद्रपुर के अध्यक्ष पद पर भी अपनी जिम्मेदारियों को निभा चुके है। साथ ही जनहित के मुद्दों को भी समय समय पर उठाते रहे है जिसकारण सीपी शर्मा काफी लोकप्रिय नेता के रूप के उभरे है तथा मजबूत दावेदार के रूप देखे जा रहे है। उन्होंने स्नातक शिक्षा ग्रहण की है तथा रुद्रपुर की शक्ति विहार कालोनी ले निवासी है। वही इस मामले में सीपी शर्मा ने कहा कि अगर पार्टी हाईकमान ने रुद्रपुर विधानसभा का टिकट उनको दिया तो निश्चित रूप से यह भाजपा की सीट छीनकर कांग्रेस के पाले में लायेंगे। हमेशा ही जनता के बीच रहते जिसकारण लोगों के बीच वह काफी लोकप्रिय भी है। भाजपा ने रुद्रपुर विधानसभा का हाल बेहाल कर दिया है, जगह जगह रुद्रपुर की सड़कें गड्ढे बन चुकी है विकास सिर्फ हवा में हो रहा है। वही इनसे पूर्व महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा, अरुण भी दावेदारी प्रस्तुत कर चुके है।