सीपी शर्मा ने रुद्रपुर विधानसभा से पर्यवेक्षक के समक्ष कांग्रेस से ठोंकी दावेदारी।
रुद्रपुर। कांग्रेस असंगठित कामगार के प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा ने आज रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा के कांग्रेस पर्यवेक्षक राजेन्द्र यादव के समक्ष स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम में मजबूती से दावेदारी प्रस्तुत की।
बाईट – सीपी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष – कांग्रेस असंगठित कामगार
इस दौरान सीपी शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा आज पर्यवेक्षक यादव के समक्ष दावेदारी प्रस्तुत की।
उन्होंने आश्वस्त किया कि अगर उन्हें पार्टी रुद्रपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी अगर टिकट देती है निश्चित रूप से भाजपा सीट छीनकर कांग्रेस के खाते में जाएगी और वह भारी बहुमत से विजयी होंगे।
उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हुए रहे है और पार्टी की व्यापक रीति नीति समेत कांग्रेस संगठन को मजबूत करने में हमेशा ही आगे रहे। साथ साथ समाजसेवा में अग्रणी भूमिका भी निभाई है और निभाते रहेंगे।