आठ वर्षीय गुलदार की हुई तड़प तड़प कर मौत!!
- अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गम्भीर रुप से हुआ था घायल, वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
- वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को भेजा पोस्टमार्टम को।
पौड़ी। जनपद पौड़ी के कीर्तिंनगर वन क्षेत्र में 8 वर्षीय घायल गुलदार की तड़प तपड कर मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। बताया जाता है कि गुलदार किसी वाहन की चपेट में आने से घायल हुआ था। फ़िलहाल अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जनपद के कीर्तिंनगर वन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जुयालगढ़ गांव जब लोग अपने काम के लिए खेतो की तरफ गए तो वहां एक गुलदार दहाड़े माड़ रहा था गुलदार को देखते ही अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुच गए और ग्रामीणो ने इस बात की सूचना वन विभाग को दी। लेकिन जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुचती तब तक गुलदार की मौत हो गयी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुलदार जोर जोर से दहाड़े मार रहा था लेकिन उसके पीछे का हिसा बुरी तरह से जख्मी था। कीर्तिंनगर रेंज के रेंजर बुद्धिबलभ भट्ट ने बताया कि लगता है कि किसी वाहन से गुलदार को जोर की टक्कर मारी ओर गुलदार घिसटते हुए खेतो की तरफ पहुचा गया था सूचना पर जब तक टीम पहुंची तब तक गुलदार दम तोड़ चुका था। गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है तथा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।