चीनी मिल में काम करने को दौरान ऊंचाई से गिरने से वर्कर की मौत।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम।
सितारगंज। सितारगंज चीनी मिल में रिपेयर का काम कर रहे हैं वर्कर की लगभग 30 फीट की ऊंचाई से गिरने से गंभीर रुप में घायल हो गया वही घायल को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने वर्कर को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम राजाराम निवासी प्रतापपुर देवरिया बताया जा रहा है साथ ही साथ में काम कर रहे वर्कर ने बताया की लंच का समय होने वाला था वही राजाराम लगभग 30 फीट की ऊंचाई पर काम कर रहे थे अचानक राजाराम नीचे जमीन पर गिर गए जिससे उनके सर में गंभीर चोट आई वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजाराम को लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।बताया जा रहा है कि रिपेयर का काम एक निजी कंपनी आईसीसीपीएल द्वारा कराया जा रहा है। वही वर्करों का कहना है कि कंपनी की ओर से सेफ्टी का कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। कंपनी ने सेफ्टी पर ध्यान दिया होता तो यह हादसा नहीं होता।