विधायक शिव अरोरा के मजबूत प्रयासों से श्री श्याम होम्स कॉलोनी के 8 परिवारों के चेहरे पर लोटी मुस्कान, अब नही टूटेंगे आशियाने!

**विधायक शिव अरोरा की पहल पर दोनों पक्षो ने आपसी विवाद निपटाने पर बनी सहमति, मामले का हुआ पटाक्षेप*

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा की पहल व अथक प्रयास से श्री श्याम होम्स कॉलोनी के 8 परिवार के चेहरे पर लोटी ख़ुशी भरी रौनक, आपको बता दे बीते दिनों श्री श्याम होम्स कॉलोनी के कॉलोनी निर्माता व जमीन स्वामी के बीच आपसी लेन देन को विवाद होने के कारण जमीन स्वामी न्यायलय पहुंच गया, जिसके बाद एका एक श्री श्याम होम्स कॉलोनी के 8 मकान को ध्वस्तीकरण करने के आदेश न्यायलय द्वारा जमीन स्वामी के पक्ष मे दे दिये गये ओर कोर्ट के आदेश के बाद से कब्जा खाली कराने हेतु जेसीबी श्याम होम्स कॉलोनी पहुंची जिसपर मौके पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा पहुचे थे ओर उन्होंने जेसीबी को वापसी लोटाया था, वही मामले की विस्तार से जानी लेने के बाद विधायक शिव अरोरा ने भी समझा यह 8 परिवार जो पूर्ण रूप से ठीक है जिन्होंने अपने जीवन भर की जमा पूजी से यहाँ प्लाट लिया रजिस्ट्री करवाई, बैंक से कर्ज लेकर मकान बनाया ओर सभी मानक पूर्ण किये ऐसे मे निर्दोष लोगों के आशियाना पर बुलडोजर चलना न्याय संगत नहीं होगा, तो वही विधायक शिव अरोरा ने श्री श्याम होम्स कॉलोनी के लोगों के साथ विगत दिनों जिला अधिकारी के साथ मुलाक़ात कर उक्त विषय को उनकी जानकारी मे डाला था,उसके बाद से ही विधायक शिव अरोरा ने जिला प्रशासन के सहयोग से व उन दोनों पक्ष के बीच आपसी विवाद निपटाने हेतु कई दौर की बात जारी रखी ओर महज 7 से 8 दिन के भीतर मामला समधान की ओर आ पहुंचा।जिसको लेकर विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर एक प्रेसवार्ता की जिसमे सभी पक्षो को अपने कार्यालय बुलाया ओर मामले की पूरी जानकारी विस्तार से मीडिया के माध्यम से दी जिसके चलते उनके विशेष प्रयास से श्री श्याम होम्स कॉलोनी के आशियाने उजड़े से बच गये उन्होंने बताया दीपक चराया व राजू रस्तोगी जिनके बीच आपसी लेन देन का विवाद था, जो हमारे प्रयास से इन दोनों पक्ष के बीच समाधान निकल गया है ओर अब यह दोनों पक्ष ने मीडिया के सामने रुभरु होकर बहुत स्पष्ट किया श्री श्याम होम्स कॉलोनी के लोगो को बेघर नही होने दिया जायेगा वह विधायक शिव अरोरा द्वारा की गई पहल के आधार पर हम दोनों दीपक चराया व राजू रस्तोगी आपसी विवाद को निपटा लिया गया है ओर उच्च न्यायलय मे भी दोनों पक्ष पैरवी कर उक्त मामले को वापसी लेगे। इस पर उन्होंने सहमति व्यक्त की ओर श्री श्याम होम्स कॉलोनी के 8 परिवार को पूर्ण रूप से अश्वस्त किया उनको बेघर नही होने दिया जायेगा ओर साथ ही न्यायलय मे जो विवाद है दायर है उसको आपसी सहमति से वापसी लेगे।विधायक शिव अरोरा ने कहा अपने राजनैतिक जीवन मे इस प्रकार का मामला पहली बार समाने आया जो मेरे लिये स्वयं भावनात्मक विषय था बच्चों महिलाओं के आंसुओं देखकर मैं स्वयं भावुक को गया था लेकिन ईमानदारी से किए गए प्रयास और जिला प्रशासन विशेष रूप से जिला अधिकारी, एसडीएम तहसीलदार के सहयोग से यह मामला जो न्यायलय के अधीन था जिसमे करने लायक कुछ जायदा था नही, लेकिन एक सकारात्मक पहल के आधार पर प्रशासन के सहयोग से मामले पटाक्षेप हुआ निश्चित रूप से यह हमारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की विकास रूपी सोच का परिणाम है जो ऐसे मामले मे भी निष्कर्ष निकल उन 8 परिवारों के चेहरे पर मुस्कान लोटाने का कार्य हुआ है, इसके लिये जिला प्रशासन , सभी मीडिया पत्रकार बंधु के लिए विधायक शिव शिव आभार व्यक्त किया।इस दौरान समाजसेवी सुशील गाबा, बलजीत गाबा, व्यापार मंडल महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, सोनू गगनेजा, मनोज मदान, लक्ष्मी शुक्ला, दीपक चराया, राजू रस्तोगी, प्रभु दयाल शर्मा, अंजू, राजेंद्र कुमार, संध्या, प्रदीप ठाकुर, खेमचंद चौधरी, मनोज कुमार, धर्मपाल, हरप्रीत सिंह, संजय रावत, मयंक कक्कड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
