रुद्रपुर के कॉन्फ़्लूएंस वर्ल्ड स्कूल में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में 11 स्कूलों ने किया प्रतिभाग।
खास किए बिना, कभी जय जयकार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। कुछ इसी तर्ज पर किया गया है प्रतियोगिता का आयोजन
रुद्रपुर। कहते है कि कुछ खास किए बिना, कभी जय जयकार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। कुछ इसी विश्वास के साथ छात्रों में वाद-विवाद कौशल और नेतृत्व गुणों को विकसित करने के उद्देश्य से हर साल की तरह इस साल भी रुद्रपुर स्थित कॉन्फ़्लूएंस वर्ल्ड स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता ‘विवद’ का आयोजन किया गया है। इस साल भी विवद श्रृंखला का चौथा अध्याय शुरू किया गया। जिसका प्रथम चरण सेमी फाइनल जूनियर एवं सब जूनियर श्रेणी 27 नवम्बर को सफ़लता पूर्वक सम्पन्न हुआ तथा विजेता टीमों का अंतिम चरण में पहुंचने तक का सफ़र तय हुआ। आज विवद के द्वितीय चरण सीनियर श्रेणी हिंदी व अंग्रेज़ी में भी विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया व अंतिम चरण में अपना स्थान बनाया। इस वर्ष के विवद का विषय है “स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था।”
इस प्रतियोगिता में हल्द्वानी, किच्छा, सितारगंज, बिलासपुर और रुद्रपुर शहर के कुल 11 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। आज प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस भी बेहतरीन वक्ताओं के विमर्श से संचालित हुआ। जिसमें सीनियर वर्ग हिंदी व अंग्रेज़ी में जेसीस पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल रुद्रपुर और गुरुकुल हल्द्वानी, माउंट लिटेरा कोलंबस पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, स्टोन रिज इंटरनैशनल एवं आयोजक कॉन्फ़्लूएंस वर्ल्ड स्कूल ने भाग लिया।जिनमें से सीनियर श्रेणी अंग्रेजी में गुरुकुल इंटरनेशनल हल्द्वानी, दीक्षांत स्कूल हल्द्वानी, कोलंबस पब्लिक स्कूल, भारतीयम इंटरनेशनल एवं सीनियर श्रेणी हिंदी में गुरुकुल इंटरनेशनल, भारतीयम इंटरनेशनल, जेसीस पब्लिक स्कूल, दीक्षांत इंटरनेशनल हल्द्वानी विद्यालयों ने प्रतियोगिता के अंतिम चरण में अपना स्थान बनाया।साथ ही इस वाद-विवाद प्रतियोगिता के निर्णायकों के रूप में डीजीएम महिंद्रा एंड महिंद्रा के डीजीएम अरुण पांडे, सामाजिक कार्यकर्ता एवं हिंदी साहित्यकार कस्तूरी लाल तागरा, मेडिकल ऑफिसर सीएमओ रुद्रपुर के जयंत नंद जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता हेम पंत आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक पुनीत छाबड़ा, निदेशिका श्रीमती साक्षी छाबड़ा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी खेत्रपाल जी ने चयनित सभी विद्यालयों एवं विद्यार्थियों को अंतिम चरण में अपना स्थान बनाने हेतु ढेरों बधाइयां दी।