किसान ने खुद को मारी गोली, SSP पर लगाया गंभीर आरोप

हल्द्वानी। नैनीताल जनपद के हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र स्थित एक निजी होटल में 40 वर्षीय सुखवंत सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। आत्महत्या से पहले सुखवंत सिंह ने फेसबुक लाइव वीडियो के जरिए उधम सिंह नगर पुलिस, एसएसपी समेत पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए।

वीडियो में सुखवंत ने कहा कि पुलिस द्वारा उस पर दबाव बनाया जा रहा था और पैसे लेकर उसे परेशान किया गया, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद टूट चुका था। सुखवंत सिंह के पिता ने बताया कि काशीपुर क्षेत्र में हुए करीब 4 करोड़ रुपये के कथित जमीन फर्जीवाड़े के बाद से लंबे समय से मानसिक तनाव में चल रहा था। आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा धोखा दिए जाने और पुलिस के दबाव के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। जानकारी के मुताबिक सुखवंत सिंह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ होटल में ठहरा हुआ था, जबकि उसकी पत्नी का सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी में इलाज चल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही काठगोदाम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और वायरल फेसबुक लाइव वीडियो की भी जांच की जाएगी। मृतक के परिजनों ने प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।


